
राष्ट्र टाइम्स की निडर और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के 4 दशकों को दी गई श्रद्धांजलि, नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में हुआ गरिमामय सम्मान समारोह
23 जून 2025, नई दिल्ली
देश के अग्रणी साप्ताहिक समाचार पत्रों में से एक राष्ट्र टाइम्स ने अपनी गौरवशाली पत्रकारिता यात्रा के 45 वर्ष पूरे होने पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत कर निडर, जनसरोकार से जुड़ी और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रति राष्ट्र टाइम्स की प्रतिबद्धता की सराहना की।
सन् 1981 में स्थापित राष्ट्र टाइम्स, केवल एक समाचार पत्र नहीं बल्कि भारत के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक बदलावों का प्रतिबिंब रहा है। बीते चार दशकों से यह अखबार ईमानदारी, निर्भीकता और जनहित को केंद्र में रखकर पत्रकारिता करता आ रहा है।
आयोजन की मुख्य झलकियां
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात राष्ट्र टाइम्स की 45 वर्षीय यात्रा पर आधारित एक विशेष स्मृति-पत्रिका का विमोचन किया गया।
मुख्य संपादक श्री विजय शंकर चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा: “हमने एक सपना देखा था—सच के साथ खड़े रहने का। आज 45 साल बाद भी वही सपना हमारी पत्रकारिता की रीढ़ है। यह मंच हमारे पाठकों, लेखकों और साथियों की निष्ठा का प्रतीक है।”
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी:
समारोह में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री गौतम लाहिरी, पूर्व सांसद श्री जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री रमाकांत गोस्वामी, पूर्व विधायक अनिल वाजपेयी, डॉ. योगानंद शास्त्री, किशोर उपाध्याय (विधायक, उत्तराखंड), PCI महासचिव नीरज ठाकुर, और पद्मश्री सम्मानित समाजसेवी जितेन्द्र सिंह शंटी समेत अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्री गौतम लाहिरी ने कहा:
“जब मीडिया पर व्यावसायिक दबाव हावी है, तब राष्ट्र टाइम्स जैसे प्रकाशन लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी बनकर सामने आते हैं। यह अखबार नहीं, एक जीवंत दस्तावेज़ है।”
वहीं श्री जयप्रकाश अग्रवाल ने टिप्पणी की:
“45 साल तक बिना समझौता किए पत्रकारिता करना, आज के दौर में अत्यंत दुर्लभ है। राष्ट्र टाइम्स ने इसे साकार किया है।”
श्री जे.के. जैन ने कहा:
“यह पत्रिका समय के साथ चली है लेकिन अपनी आत्मा को कभी नहीं खोया। इसकी पत्रकारिता आज भी समाज के प्रति गहरी प्रतिबद्धता दर्शाती है।”
विशिष्ट सम्मान:
इस अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य, समाज सेवा और जनहित के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले 25 से अधिक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख नाम रहे:
-
श्री संजय गोयल (वरिष्ठ पत्रकार)
-
श्री राजेन्द्र यादव (सामाजिक कार्यकर्ता)
-
श्री देव सागर सिंह (वरिष्ठ पत्रकार)
-
श्रीमती नैन भारती (लेखिका व संगीत शिक्षिका)
-
सुश्री राखी अरोड़ा (सामाजिक कार्यकर्ता)
-
श्री रमेश चंद शर्मा (गांधीवादी विचारक)
-
श्री आलोक गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
-
सुश्री सुनीता धवन (सामाजिक कार्यकर्ता)
समापन संदेश
कार्यक्रम का समापन करते हुए संपादक श्री चतुर्वेदी ने कहा:
“यह आयोजन आत्ममंथन का एक अवसर है। हमारी कोशिश आगे भी यही रहेगी कि हम सत्य के साथ खड़े रहें, जनता की आवाज़ बनें और पत्रकारिता के मूल्यों को जीवित रखें।”
यह समारोह न केवल राष्ट्र टाइम्स की शानदार विरासत का उत्सव था, बल्कि मौजूदा मीडिया परिवेश में स्वतंत्र, जिम्मेदार और लोकहितकारी पत्रकारिता की ज़रूरत पर एक सशक्त संदेश भी।
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में फिलिस्तीन समर्थकों की बड़ी घुसपैठ: एयरफोर्स बेस में तोड़फोड़, दो सैन्य विमान क्षतिग्रस्त