
प्रौद्योगिकी, शासन और युवा ऊर्जा का संगम; 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
30 जून 2025, नई दिल्ली
देश के युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने MY Bharat 2.0 प्लेटफॉर्म के विकास के लिए डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और श्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे।
MY Bharat 2.0, मौजूदा राष्ट्रीय युवा मंच का उन्नत संस्करण होगा, जो युवाओं को तकनीक-सक्षम समाधानों के माध्यम से जोड़ने, प्रशिक्षित करने और सशक्त बनाने का कार्य करेगा।
समझौते पर हस्ताक्षर युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त सचिव श्री नितेश कुमार मिश्रा और डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के एमडी और सीईओ श्री नंद कुमारम द्वारा किए गए। कार्यक्रम में डॉ. पल्लवी जैन गोविल (सचिव, युवा कार्यक्रम विभाग) और श्री एस. कृष्णन (सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नवाचार से सशक्त होगा युवाओं का डिजिटल भविष्य
MY Bharat 2.0 को एक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा, जिससे यह अधिक स्केलेबल, लचीला और यूज़र-फ्रेंडली बन सके। इसमें एंड्रॉइड और iOS के लिए पूर्ण रूप से फंक्शनल मोबाइल ऐप, स्मार्ट सीवी बिल्डर, AI-संचालित चैटबॉट, स्पीच-टू-टेक्स्ट, व्हाट्सएप इंटीग्रेशन, और वॉयस असिस्टेड नेविगेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।
एकीकृत डैशबोर्ड, लोकेशन इंटेलिजेंस, और जियो-टैगिंग टूल्स के माध्यम से युवा अपने आस-पास के अवसरों को रुचि व क्षेत्र के आधार पर खोज सकेंगे। इसके अतिरिक्त, इंटरएक्टिव लर्निंग मॉड्यूल, क्विज, और मेंटोरशिप हब के माध्यम से युवा सीखने की निरंतर प्रक्रिया में जुड़ सकेंगे।
मंत्रियों और अधिकारियों की प्रतिक्रियाएं
केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने इस पहल की तुलना UPI और डिजिलॉकर जैसे परिवर्तनकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से की और कहा,
“‘MY Bharat’ का लक्ष्य है—उद्देश्य के साथ व्यापकता और गति के साथ प्रभाव।”
वहीं डॉ. मनसुख मांडविया ने युवाओं को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा,
“हमारी 65% युवा आबादी हमारे विकास का सबसे बड़ा अवसर है।”
यह भी पढ़ें : बिहार में हवाई कनेक्टिविटी को पंख, छह क्षेत्रीय हवाई अड्डों के लिए हुआ एएआई के साथ समझौता
एक सुरक्षित और समावेशी डिजिटल इकोसिस्टम
MY Bharat 2.0, आधार, डिजिलॉकर, भाषानी और MyGov जैसे राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से सहज रूप से जुड़ा रहेगा, जिससे इंटरऑपरेबिलिटी और एकीकृत अनुभव सुनिश्चित होंगे। डेटा सुरक्षा और गोपनीयता मानकों का पूरा पालन कर यह एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण प्रदान करेगा।
नेशनल करियर सर्विस, फिट इंडिया सेक्शन, और पर्सनल ग्रोथ फीचर्स युवाओं के समग्र विकास में योगदान देंगे, जिससे MY Bharat 2.0 एक वन-स्टॉप डिजिटल गेटवे के रूप में उभरकर सामने आएगा।
MY Bharat प्लेटफॉर्म की पृष्ठभूमि
MY Bharat (https://mybharat.gov.in) को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया गया था। यह मंच सेवा भाव और कर्तव्य बोध की भावना के साथ देश के युवाओं को जोड़ने और उन्हें डिजिटल प्रोफाइल, स्वयंसेवा, शिक्षण व नेतृत्व अवसरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। अब तक इस पर 1.76 करोड़ से अधिक युवा और 1.19 लाख से अधिक संगठन पंजीकृत हो चुके हैं।
यह साझेदारी भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश को विकासात्मक लाभ में बदलने की दिशा में एक रणनीतिक, दूरदर्शी और प्रौद्योगिकी-सक्षम प्रयास है, जो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में युवा शक्ति को केंद्र में रखता है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून सक्रिय: येलो अलर्ट के बीच बढ़ेगी बारिश और नमी