
210 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट की प्रगति पर संतोष जताते हुए मंत्री ने तेज़ी से पूरा करने का दिया आश्वासन; दिल्ली से देहरादून यात्रा का समय घटेगा 2.5 घंटे तक
17 मई 2025, नई दिल्ली
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के साथ दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर लंबे खंड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर श्री मल्होत्रा ने प्रोजेक्ट की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली एनसीटी के यातायात दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे तथा अन्य जुड़े हुए राजमार्गों पर ट्रैफिक जाम को कम करने में सहायक होगी।
मंत्री ने NHAI अधिकारियों द्वारा बताए गए विभिन्न निर्माण बाधाओं को समझते हुए परियोजना को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि इसे जनता के लिए समय पर खोला जा सके।
NHAI अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि शेष कार्य अगले 2 से 3 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी का श्रमिक हितैषी एजेंडा: श्रम कानून हों उद्योग व श्रमिक दोनों के अनुकूल
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेसवे बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। लगभग 12,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित हो रहे इस एक्सप्रेसवे को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के अनुसार डिज़ाइन किया गया है, जिससे दिल्ली से देहरादून की यात्रा का समय 6.5 घंटे से घटकर 2.5 घंटे रह जाएगा।
इसके अतिरिक्त, इस एक्सप्रेसवे में हरिद्वार के लिए भी एक स्पर मार्ग होगा, जो इसे चार धाम राजमार्ग से जोड़ देगा। इससे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों एवं धार्मिक स्थलों तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, मोदी सरकार की प्रतिबद्धता के तहत, इस प्रोजेक्ट के दौरान राजाजी नेशनल पार्क में एशिया का सबसे लंबा 12 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है, ताकि वन्यजीवों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़ें : डॉ. के. ए. पॉल ने की वैश्विक शांति और प्रार्थना की हुंकार, युद्ध के व्यापार पर कड़ा