
डॉ. ममतमयी प्रियतर्शिनी के नेतृत्व में हुआ आयोजन, सहयोगात्मक विकास और MSME सशक्तिकरण रहा केंद्र में
नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) दिल्ली चैप्टर की वर्ष 2025–2026 के लिए नई कार्यकारिणी का औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह ‘मंथन सह औद्योगिक मिलन’ के अवसर पर राजधानी के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में संपन्न हुआ। यह आयोजन IIA दिल्ली की राज्य अध्यक्ष डॉ. ममतमयी प्रियतर्शिनी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जो MSME क्षेत्र में नीतिगत संवाद और सामूहिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।
समारोह में IIA के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजीव बंसल ने मंच पर उपस्थित होकर नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और उनका औपचारिक स्वागत किया। नवगठित परिषद में सचिव के रूप में श्री नीरज बजाज, उपाध्यक्षों के रूप में श्री मृगेन्द्र कुमार, श्री चरणजीत सिंह और श्री मधुकर सहाय शामिल हैं। इनके साथ दिल्ली के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के संयोजकों की भी औपचारिक घोषणा की गई।
अपने स्वागत भाषण में डॉ. ममतमयी प्रियतर्शिनी ने कार्यक्रम की थीम “From ME to WE for 360° Growth of IIA & MSME Fraternity” की व्याख्या करते हुए बताया कि यह विचारधारा न केवल सहयोग और सामूहिक नेतृत्व को बढ़ावा देती है, बल्कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने के लिए IIA की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि नीति-निर्माण में भागीदारी, कौशल विकास और संयुक्त प्रयास MSME क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।
अपने संबोधन में श्री दिनेश गोयल ने जमीनी स्तर के उद्यमों को पोषित करने और उद्यमियों को मजबूत सहयोग तंत्र प्रदान करने में IIA की भूमिका को रेखांकित किया। वहीं श्री राजीव बंसल ने संगठन की हालिया पहलों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी, जिनका उद्देश्य MSME क्षेत्र में समावेशी और संगठित विकास सुनिश्चित करना है। केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य डॉ. एल. के. पांडेय ने IIA की दीर्घकालिक रणनीति और भविष्य की दिशा पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता दो विषयगत सत्र रहे, जिनमें MSME मंत्रालय के संयुक्त निदेशक डॉ. आर. के. भारती ने ‘योजनाओं, स्किलिंग और स्थिरता के माध्यम से MSME को सक्षम बनाने’ पर विचार रखे, जबकि CAPEXIL के चेयरपर्सन श्री रमेश के. मित्तल ने ‘वैश्विक बाज़ार में अवसर: भारतीय निर्यातकों के लिए रणनीतियाँ’ विषय पर उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के कॉर्पोरेट प्रायोजक APAC इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की ओर से भी एक विशेष संबोधन किया गया। कार्यक्रम का समापन IIA दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री चरणजीत सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जो न केवल नेतृत्व के हस्तांतरण का प्रतीक बना, बल्कि औद्योगिक एकता और भविष्य के साझा विजन की नींव भी सिद्ध हुआ।