
इंदिरा IVF ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अपना नवीनतम प्रजनन क्लिनिक शुभारंभ करके राज्य में अपने सेवा विस्तार की दिशा में एक और मील का पत्थर पर्ह किया है। यह केंद्र होटल मधुरसा के ग्राउंड फ्लोर, स्टेशन रोड, सेकेंड बटालियन के पास स्थापित किया गया है, जिससे आसपास के परिवारों की बढ़ रही मदद के प्रयास को बल मिला है।
इस नई शाखा का उद्घाटन डॉ. पवन यादव—चिफ IVF स्पेशलिस्ट और इंदिरा IVF लखनऊ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर—के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर सेंटर हेड डॉ. ज्योति द्विवेदी भी उपस्थित रहीं। इंदिरा IVF के को-फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया ने बताया कि कंपनी का दृढ़ उद्देश्य भारत के दूरदराज इलाकों तक वैज्ञानिक और मरीज-केंद्रित फर्टिलिटी सेवाएँ पहुँचाना है। उन्होंने कहा, “सीतापुर सेंटर इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जहाँ हम अत्याधुनिक तकनीकों और व्यक्तिगत देखभाल के माध्यम से दंपतियों के माता-पिता बनने के सपने को साकार करने में मदद करेंगे।”
डॉ. पवन यादव ने कहा कि इंदिरा IVF का लक्ष्य बाँझपन संबंधी भ्रांतियों को दूर कर, प्रमाण-आधारित उपचार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यहाँ आकर मरीजों को संपूर्ण जांच के साथ-साथ उनकी हर जिज्ञासा का समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा दिया जाता है। सेंटर हेड डॉ. ज्योति द्विवेदी ने जोड़तोड़ते हुए कहा कि जीवनशैली, उम्र या स्वास्थ्य स्थितियाँ कैसे प्रजनन क्षमता पर असर डाल सकती हैं, इसकी जानकारी देना भी उनका प्रमुख उद्देश्य है, ताकि मरीज आत्मविश्वास के साथ सही समय पर उचित कदम उठा सकें।
देशभर में 150 से अधिक केंद्रों के नेटवर्क को और मजबूत करते हुए, सीतापुर शाखा स्थानीय परिवारों को समय पर हस्तक्षेप और नवीन रिप्रोडक्टिव तकनीकों से अवगत कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।