
महाराष्ट्र में फर्टिलिटी सेवाओं का हुआ विस्तार
30 मई 2025 , नासिक
इन्दिरा आईवीएफ ने नासिक रोड में अपने नये फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया है, जिससे महाराष्ट्र में ग्रुप का विस्तार और उपस्थिति अधिक मजबूत हुई है। यह नया सेंटर फर्स्ट फ्लोर, स्टार प्लस मॉल, एनएमसी ऑफिस के सामने, दुर्गा गार्डन के पास, बिटको पॉइंट, नासिक रोड, महाराष्ट्र में स्थित है। नासिक रोड महाराष्ट्र में इन्दिरा आईवीएफ का 30वां क्लिनिक है, जो इस बढ़ते क्षेत्र की आबादी को रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करेगा।
उद्घाटन समारोह में पुलिस कमीश्नर संदीप कार्णिक, सिविल सर्जन डॉ. चारुदत्त शिंदे, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तानाजी चव्हाण, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र धनेश्वर, स्टेट आईएमए वाइस प्रेसिडेंट डॉ. मंगेश थेटे, बिटको हॉस्पिटल के कन्सल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत शेटे, आईएमए नासिक प्रेसिडेंट डॉ. नीलेश निकम, नासिक रोड प्रेसिडेंट डॉ. कंचन लोकवानी और एनओजीएस अध्यक्ष डॉ. नेहा लाड का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर संदीप कार्णिक ने कहा कि इन्दिरा आईवीएफ का नासिक रोड क्लिनिक हमारे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण योगदान है। इससे स्पेशलाइज्ड रिप्रोडक्टिव स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को रिप्रोडक्टिव उपचार प्राप्त होगा, जो सम्पूर्ण कम्युनिटी हेल्थ को सुदृढ़ करेगा।
डॉ. चारुदत्त शिंदे ने कहा कि यह नया क्लिनिक रिप्रोडक्टिव हेल्थ समस्याओं का समाधान करने की क्षमता को और मजबूती देगा। इन्दिरा आईवीएफ की एक्सपर्टिज और मरीज – केंद्रित दृष्टिकोण नासिक में बेहतर उपचार परिणाम और इसके प्रति जागरूकता को बढ़ावा देगा।
इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया ने कहा कि इन्दिरा आईवीएफ का उद्देश्य देश के हर कोने तक एडवांस फर्टिलिटी उपचार और केयर पहुँचाना है। हमारे नासिक रोड क्लिनिक का शुभारंभ महाराष्ट्र में लोगों को अत्याधुनिक तकनीक और सहयोग के साथ, रोगी-केंद्रित देखभाल प्रदान करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा मानना है कि हर व्यक्ति को माता-पिता बनने के अपने सपने को साकार करने का अवसर मिलना चाहिए, और यह केंद्र उस सपने को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इन्दिरा आईवीएफ नासिक की चीफ आईवीएफ स्पेशलिस्ट व सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सेंटर हेड डॉ. प्रियंका कासलीवाल ने कहा हम व्यक्तिगत और एविडेंस बेस्ड फर्टिलिटी केयर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य प्रत्येक मरीज को उनके संपूर्ण उपचार यात्रा में मदद और सही मार्गदर्शन प्रदान करना है।
डॉ. पूनम अतुल पाटील, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व आईवीएफ स्पेशलिस्ट, सेंटर हेड नासिक रोड, बिटको ने कहा कि इस क्लिनिक के शुभारंभ से हम नासिक और आसपास के क्षेत्रों में फर्टिलिटी केयर की पहुंच के अंतर को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। हम समय पर जांच और उपचार, जनजागरूकता और क्वालिटी केयर सेवाओं पर जोर देते हैं जिससे लोगों को संतान सुख प्राप्त करने के सपने को साकार करने में मदद मिले।
भारत में 150 से अधिक क्लीनिकों के नेटवर्क को आगे बढ़ाते हुए इन्दिरा आईवीएफ का यह नया नासिक रोड सेंटर रिप्रोडक्टिव हेल्थ केयर सेवाओं की पहुँच बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह सेंटर क्लीनिकल सर्विसेज, जागरूकता और मरीज केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ समर्पित और क्वालिटी व्यक्तिगत केयर प्रदान करने का लक्ष्य लेकर संचालित किया जा रहा है। महाराष्ट्र में इस विस्तार से इन्दिरा आईवीएफ ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि वे हर परिवार को उम्मीद और समाधान देने के अपने मिशन के लिए समर्पित है।