
देश के उभरते कारोबारियों और नवाचारकर्ताओं को मिला मंच, चिराग पासवान और जया प्रदा ने किया सम्मानित
देश की आर्थिक और उद्यमशील ताकत को पहचान दिलाने वाला नेशनल बिजनेस अचीवर समिट एंड अवार्ड्स 2025 आज राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर के नवाचारी और प्रगतिशील उद्यमियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ जैसे अभियानों की भावना को साकार रूप में प्रस्तुत किया।
सरकार उद्यमियों के साथ, बाधा नहीं, सहयोगी है: चिराग पासवान
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,
“हमारी प्राथमिकता यह है कि सरकारी नीतियां सरल हों और उद्यमियों के लिए प्रगति के रास्ते खोलें, न कि रोड़े अटकाएं।”
उन्होंने कहा कि सरकार और कारोबारी जगत के बीच सेतु बनने का वे दायित्व निभा रहे हैं और हर सार्थक पहल में सरकार का पूरा सहयोग रहेगा।
‘देश के सच्चे नायक वही जो बिना रुके आगे बढ़ रहे हैं’: जया प्रदा
अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा, जिन्होंने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की, ने कहा –
“जो लोग बिना थके, निरंतर मेहनत से भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, असली नायक वही हैं। इन्हें सम्मानित करना भविष्य के भारत को सम्मान देना है।”
सम्मान सिर्फ ट्रॉफी नहीं, सोच और संकल्प की पहचान: आयोजक
कार्यक्रम के आयोजक कनेक्टिंग बिजनेस अचीवर्स के चेयरमैन धीरेंद्र राघव ने कहा,
“यह मंच उन लोगों को सामने लाता है जो समाज में सकारात्मक, टिकाऊ और समावेशी बदलाव ला रहे हैं। ये वही लोग हैं जो ‘लोकल टू ग्लोबल’ के विजन को साकार कर रहे हैं।”
समारोह के प्रधान संपादक मुस्तुफा ए. खान ने कहा कि यह पुरस्कार व्यवसायिक उत्कृष्टता, नेतृत्व और ईमानदारी के प्रतीक हैं – और दूसरों के लिए प्रेरणा भी।
पुरस्कार केवल लाभ नहीं, नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के आधार पर
नेशनल बिजनेस अचीवर अवार्ड्स अब देश के प्रतिष्ठित सम्मान समारोहों में गिना जाने लगा है। यह केवल लाभ की दृष्टि से नहीं, बल्कि नेतृत्व कौशल, सामाजिक दायित्व और नवाचार के पैमानों पर भी आधारित होता है।
इस वर्ष MSME, टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा, कृषि और रियल एस्टेट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले अनेक व्यक्तियों और ब्रांड्स को सम्मानित किया गया।
कई मंत्रालयों और संगठनों का मिला समर्थन
इस आयोजन को FIFHI, GTTCI, और MSME चैंबर ऑफ कॉमर्स (इंडिया और दुबई) सहित कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मंत्रालयों व संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ।
विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर एक और कदम
कार्यक्रम इस बात का प्रमाण था कि सरकार और उद्योग जगत साथ मिलकर एक समावेशी, नवोन्मेषी और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी भारत के निर्माण में जुटे हैं।
2025 के प्रमुख पुरस्कार विजेता:
पुरस्कार श्रेणी | विजेता | संस्था/ब्रांड |
---|---|---|
ग्लोबल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर | डॉ. वरुण चौधरी | CG हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स |
वूमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर | श्रीमती रेनू अग्रवाल | AGGCON |
प्रभावशाली बिजनेस लीडर | ठाकुर अनुप सिंह | Marg ERP Ltd |
मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ द ईयर | श्री ज्योति प्रकाश गाडिया | Resurgent India Ltd |
यंग एंटरप्रेन्योर (रियल एस्टेट) | श्री संदीप यादव | Defined Group |
ब्रांड ऑफ द ईयर | सुश्री सलमा सैयद | Soulmani Gem |
मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑफ द ईयर | श्री जेपी कौशिक | Ashirwad Carbonics Pvt Ltd |
प्रॉमिसिंग ब्रांड (स्टार्टअप) | सुश्री आइनी फातिमा | INDICARRY |
बेस्ट रियल एस्टेट (लखनऊ) | श्री शशि शेखर मिश्रा | लाला जुगल किशोर इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप |
बेस्ट एजुकेशनिस्ट | श्री संत कुमार चौधरी | शंकरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी |