
-
डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने केंद्रीय मंत्री को पीपल फोरम के नए प्रशासनिक ढांचे से अवगत कराया
-
सेवा और सुशासन को मजबूत बनाने के लिए साझा की नई रणनीतियाँ
-
मंत्री ने दी पूर्ण सहयोग की गारंटी, फोरम को बेंगलुरु में आमंत्रित किया
पीपल फोरम ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री हर्ष मल्होत्रा से महत्वपूर्ण बैठक की। इस उच्चस्तरीय मुलाकात में फोरम की नई रणनीतियों और पुनर्गठन की दिशा पर गहन चर्चा हुई, जिसमें स्थानीय स्तर पर सेवा और सुशासन को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प दोहराया गया।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पीपल फोरम के नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्यालय प्रशासन प्रभारी डॉ. भार्गव मल्लप्पा और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. मण्णमोझ्यान ने किया। उन्होंने मंत्री को फोरम की तीन चरणों वाली नई नियुक्ति योजना से अवगत कराया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर तालुका स्तर तक नई टीमों का गठन शामिल है।
जनसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके डॉ. मल्लप्पा ने इस अवसर पर मंत्री महोदय को फोरम के कार्यकर्ताओं से मिलने और फोरम की जमीनी गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए बेंगलुरु आने का आमंत्रण भी दिया। मंत्री ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए पीपल फोरम को हरसंभव समर्थन का भरोसा दिलाया।
मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा,
“पीपल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा जनसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं। मैं डॉ. भार्गव मल्लप्पा और डॉ. मण्णमोझ्यान को भरोसा दिलाता हूं कि नागरिक कल्याण और लोकतांत्रिक सहभागिता को मजबूत करने के उनके हर कदम में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।”
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने कहा,
“यह पीपल फोरम के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। हम तकनीक आधारित और जवाबदेह प्रशासनिक प्रणाली विकसित कर रहे हैं, जिससे योजनाएं सीधे आम जनता तक पहुंच सकें। केंद्रीय मंत्री से हुई यह बातचीत सरकार और नागरिक समाज के बीच सहयोग से लोकतंत्र को सशक्त बनाने की आवश्यकता को दर्शाती है।”
फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. मण्णमोझ्यान, जो तीन दशकों से सेवा कार्यों में सक्रिय हैं, ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सेवा’ को राष्ट्रीय महत्व मिला है। पीपल फोरम ऑफ इंडिया अपने मूल मंत्र ‘जनसेवा ही ईश्वर सेवा है’ के प्रति पूरी प्रतिबद्धता रखता है। आज की यह बैठक हमारी उस प्रतिबद्धता और सहयोग की भावना को स्पष्ट करती है, ताकि लोकतांत्रिक मूल्य जमीनी स्तर तक मजबूती से पहुंचें।”