
1 जुलाई 2025, सांपला, रोहतक
MERI कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में “सुपरकंप्यूटिंग और क्वांटम कंप्यूटिंग” विषय पर एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन 30 जून से 5 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। यह विषय वर्तमान तकनीकी युग में अत्यंत महत्वपूर्ण और उन्नत है।
पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. ललित अग्रवाल (उपाध्यक्ष, मेरि ग्रुप), प्रो. (डॉ.) उमेश गुप्ता (निदेशक, मेरि-सीईटी) और प्रो. (डॉ.) प्रीत सिंह (प्राचार्य MERI , पीएलआई) की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रो. (डॉ.) युद्धवीर सिंह, निदेशक, यूआईईटी, एमडीयू, रोहतक द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को तकनीकी नवाचार की ओर प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण: राष्ट्र के समग्र विकास के लिए खेलों की शक्ति का उपयोग
प्रो. विक्रम गोयल, प्रोफेसर, IIIT दिल्ली ने उद्घाटन भाषण (कीनोट एड्रेस) में भारत में सुपरकंप्यूटिंग के इतिहास पर प्रकाश डाला।
यह छह दिवसीय कार्यक्रम एआईसीटीई से अनुमोदित संस्थानों के फैकल्टी सदस्यों और शोधार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन मेरि-सीईटी की तकनीकी शिक्षकों के ज्ञानवर्धन और नवाचार-संचालित विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें : सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल ने ‘मेडी-नेस्ट’ की शुरुआत हुई , डॉक्टर्स डे पर छात्रों की देखभाल के लिए नई पहल