कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में किसान मेले का हुआ भव्य समापन, प्रगतिशील किसानों और स्टार्टअप उद्यमियों को किया गया सम्मानित
कुरुक्षेत्र: 11 मई ।
नवीन जिन्दल फाउंडेशन और इरमा आईसीड के संयुक्त तत्वावधान में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रांगण में आयोजित किसान मेले का समापन समारोह आज उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
किसान मेले के समापन कार्यक्रम में तेजिंदर सिंह गोल्डी ने सांसद नवीन जिन्दल को एक कर्मठ और समाजसेवी व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि सांसद नवीन जिन्दल अपने पिता स्व. श्री ओपी जिन्दल से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं। सांसद नवीन जिन्दल किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
इस कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कार्यालय प्रभारी श्री कैलाश सैनी ने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल की प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की यह पहल सराहनीय है और आने वाले समय में यह एक मील का पत्थर साबित होगी और रंग लाएगी।
इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ-साथ नवीन जिन्दल टीम के सदस्य, प्रगतिशील किसान, नवाचार कर रहे युवा स्टार्टअप प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, वॉलंटियर तथा अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए। समापन समारोह में प्रगतिशील किसानों, स्वयं सहायता समूहों और नवाचार करने वाले स्टार्टअप प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर सांसद नवीन जिन्दल के मीडिया सलाहकार डॉ. राज कुमार ने मेले की उपलब्धियों के साथ-साथ आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल प्राकृतिक खेती से जुड़ी अनेक योजनाओं को चलाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, और यह किसान मेला इस दिशा में पहला महत्वपूर्ण पड़ाव है।
इस अवसर पर हरियाणा तालाब प्राधिकरण के सदस्य श्री तेजिंदर बिडलान, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. करमचंद, नवीन जिन्दल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, धर्मवीर सिंह, कर्नल अरुण चंदेल, मनीष मिश्रा, सुदीप द्विवेदी, अमित रांगटा, कृष्मन सिंह, डॉ. आबिद अली, भूषण पाल मंगला, राहुल ढींगरा, राजेश सिंहमार, आकाश राणा और पिहोवा हल्का इंचार्ज जीत राम सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।