
दो दिवसीय समिट में स्टार्टअप्स, निवेशक और विशेषज्ञ जुटेंगे एक मंच पर, जहां युवा उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन, नेटवर्किंग और निवेश के अवसर
मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईआरआई), जनकपुरी, इस वर्ष युरेका नॉर्थ इंडिया जोनल्स – दिल्ली चैप्टर समिट 2025 का आयोजन करने जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन देश के उद्यमशीलता परिदृश्य को नई ऊर्जा देने और युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित होगा।
इस बार समिट का विषय रखा गया है – “Turning Bold Ideas into Real Opportunities” यानी “साहसिक विचारों को वास्तविक अवसरों में बदलना”। कार्यक्रम में स्टार्टअप संस्थापकों, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स, एक्सेलेरेटर्स और मेंटर्स को एक ही मंच पर लाने का प्रयास होगा, जिससे प्रतिभागियों को अपने विचार प्रस्तुत करने, उद्योग विशेषज्ञों से सीखने और वेंचर कैपिटलिस्ट्स से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
यह आयोजन एमईआरआई ई-सेल और आईआईटी बॉम्बे ई-सेल, जो एशिया की सबसे बड़ी बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता के रूप में जानी जाती है, के सहयोग से आयोजित हो रहा है। सम्मेलन की गरिमा बढ़ाने के लिए सुश्री रीता बहुगुणा और राष्ट्रीय युवक परिषद के प्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
एमईआरआई का यह कदम उसके उस विजन को मजबूत करता है, जिसके तहत वह नवाचार, सहयोग और सतत उद्यमशील विकास को प्रोत्साहित करता रहा है। दिल्ली चैप्टर समिट 2025 न केवल युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोलेगा बल्कि भारत की बढ़ती स्टार्टअप संस्कृति को भी नई दिशा देगा।