
MERI कॉलेज, दिल्ली ने SIAM यूनिवर्सिटी, थाईलैंड के सहयोग से “ग्लोबल एक्सचेंज: संवाद” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सहयोग को प्रोत्साहित करना और छात्रों व शिक्षकों को वैश्विक दृष्टिकोण से अवगत कराना था। यह आयोजन दोनों संस्थानों के छात्र विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुआ।
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा का महत्व
कार्यक्रम की शुरुआत MERI के सलाहकार डॉ. राकेश खुराना द्वारा SIAM यूनिवर्सिटी के गणमान्य अतिथियों का स्वागत करने से हुई। डॉ. पोनचाई मोंगखोनवनित ने वैश्विक शिक्षा के बदलते परिदृश्य, अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सहयोग और उच्च शिक्षा संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किए। साथ ही, प्रो. (डॉ.) चनिता रुक्सपोलमुंग ने SIAM यूनिवर्सिटी के समावेशी लर्निंग मॉडल, जो सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप है, और “ट्रायंगल ऑफ लिविंग लर्निंग लैब” (SU-LLL) की अवधारणा पर प्रकाश डाला।
SIAM यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय अवसर
SIAM यूनिवर्सिटी की अंतरराष्ट्रीय मामलों की निदेशक, डॉ. यिंग सावेनी ने विश्वविद्यालय की शैक्षिक दृष्टि, विभिन्न अकादमिक कार्यक्रमों, शोध अवसरों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले वैश्विक अवसरों से अवगत कराया, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा की यात्रा और भी रोचक हो सके।
छात्रों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंटरएक्टिव सत्र रहा, जिसमें BBA, MBA, BAJMC, BCA और B. Com के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। डॉ. यिंग सावेनी द्वारा संचालित इस सत्र में छात्रों ने वैश्विक शिक्षा, करियर के अवसरों और अंतर-सांस्कृतिक शिक्षा से जुड़े अपने सवाल पूछे। इसके अतिरिक्त, एक रोचक क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। इस संवाद से छात्रों ने वैश्विक शिक्षा प्रणाली, सतत विकास आधारित शिक्षण मॉडल, उद्यमिता और नवाचार की भूमिका को समझने के साथ-साथ समस्या समाधान और अंतर-सांस्कृतिक संचार कौशल में भी निखार पाया।
समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. दीप्तिशिखा कालरा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए SIAM यूनिवर्सिटी के अतिथियों के बहुमूल्य विचारों के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने MERI के संकाय सदस्यों, विभागाध्यक्षों और छात्रों की उत्साही भागीदारी की सराहना की।
“ग्लोबल एक्सचेंज: संवाद” कार्यक्रम MERI कॉलेज के लिए अंतरराष्ट्रीय अकादमिक साझेदारी को मजबूत करने और छात्रों को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
ये भी पढ़ें :-