मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियों की सराहना की और प्रेरक बताया
नई दिल्ली:
इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के पूर्व प्रेसिडेंट डॉक्टर सी.के. खन्ना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों ने सम्मानितों के योगदान की सराहना की और समाज में उनके कार्यों को प्रेरणादायक बताया।
भारत मंच संस्था के चेयरपर्सन डॉक्टर एम.ए. खान ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है और भारत का संविधान देश की आत्मा है। उन्होंने सभी से इस संविधान का पालन करने और देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। समारोह का उद्देश्य संविधान दिवस के महत्व को उजागर करना और देशभर के श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना था।
भारत मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि इस मंच के माध्यम से उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है, जो देश में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं और संविधान का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान रत्न अवार्ड से यह संदेश भी जाता है कि समाज में उत्कृष्ट योगदान की सराहना होना चाहिए।
इस समारोह में सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में जया मिश्रा, ACP संदीप मल्होत्रा (दिल्ली पुलिस), एडवोकेट काजल सेहरावत और श्री अजय गुप्ता (वाइस प्रेसिडेंट, द्वारका डिस्ट्रिक्ट, विश्व हिंदू परिषद) शामिल थे। कार्यक्रम के सहयोगियों में आदित्य केयर फाउंडेशन, बी लाउड मीडिया, रुद्रा इवेंट्स और अंजलि कंबोज शामिल रहे।
भारत मंच ने संविधान रत्न अवार्ड के माध्यम से जया मिश्रा समेत देशभर के सक्रिय और उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।





