धौलपुर से हाईकोर्ट तक फैला फर्जीवाड़ा: तीन आरोपी गिरफ़्तार

इलाहाबाद हाईकोर्ट में फर्जी दस्तावेज और झूठी FIR दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया को गुमराह करने की साजिश बेनकाब

25 जुलाई 2025, धौलपुर

यूपी पुलिस ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर कर जालसाजी व धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान संजीव गौड़, अराधना गौड़ और राजेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला न्यायालय प्रयागराज स्थित जस्टिस संदीप पारचा, कोर्ट नंबर 5 में पेश किया। सभी आरोपियों को वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ NBW (गैर-जमानती वारंट) जारी किया था। जिस पर ही पुलिस ने ये कार्रवाई की। यह कार्रवाई अपराध संख्या 167/2024 के तहत की गई, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, और 120B जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।

मामला खासकर इसलिए राजस्थान के धौलपुर से भी जुड़ा है क्योंकि आरोपियों ने नोएडा की एक हेल्थकेयर कंपनी के खिलाफ धौलपुर के थानों में तीन फर्जी एफआईआर दर्ज करवाई थीं, जो जांच में झूठी पाई गईं।

क्या है पूरा मामला :

मामले की जानकारी के अनुसार, नोएडा स्थित एक हेल्थकेयर कंपनी के मालिक ने थाना कैंट, प्रयागराज में एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने हाईकोर्ट, इलाहाबाद में लंबित वाणिज्यिक मामले को प्रभावित करने के लिए जालसाजी की। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी संजीव गौड़, उनकी पत्नी अराधना गौड़ और राजेश कुमार ने मिलीभगत कर उनके फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज अदालत में पेश किए, जिससे न्यायालय को भ्रमित किया गया।

इतना ही नहीं, इस गिरोह ने नोएडा की उक्त कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ भी राजस्थान के धौलपुर थाने में तीन फर्जी एफआईआर दर्ज कराई थीं, जिन्हें पुलिस जांच में झूठा पाया गया और बाद में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर कैन्ट थाना, प्रयागराज में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज, फर्जीवाड़ा, आपराधिक साजिश समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की सतर्कता से फूटा फर्जीवाड़ा :

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने अदालती प्रक्रिया को बाधित करने के लिए नकली दस्तावेज और जाली हस्ताक्षर तैयार किए थे। साथ ही, राजेश कुमार ने खुद को कंपनी का कर्मचारी दर्शाकर फर्जी वकालतनामा न्यायालय में जमा कराया और एक अधिवक्ता के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए याचिका दाखिल कर दी। पुलिस ने फोन नंबरों व दस्तावेजों के मिलान के आधार पर पूरे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया।

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी :

पुलिस ने आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट नं. 5, जस्टिस संदीप पारचा के सामने पेश किया। अदालत ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अदालत में यह भी तर्क दिया कि मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और पूरे गिरोह का नेटवर्क जल्द उजागर हो सकता है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी :

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिकी में पांच अन्य नाम भी शामिल हैं। इनमें कंपनी के अन्य निदेशक, कर्मचारी और वकील शामिल हैं। इन सभी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों या इनके नेटवर्क से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या विवेचक से संपर्क करे।

क्या बोले पुलिस अधिकारी :

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “यह संगठित अपराध का मामला है, जिसमें न्यायालय को गुमराह करने की संगठित कोशिश की गई थी। अब तक तीन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी की तलाश जारी है। पूरे मामले पर पुलिस की कड़ी नजर है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

प्रयागराज पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल हाईकोर्ट की गरिमा की रक्षा की, बल्कि समाज को भी यह संदेश दिया कि कानून और न्यायिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सक्रियता और सतर्कता के चलते एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। मामले की जांच जारी है, और जल्द ही अन्य नामचीन चेहरों की भी गिरफ्तारी संभव है। धौलपुर के लिए यह मामला खास महत्व रखता है क्योंकि झूठी एफआईआर की स्क्रिप्ट यहीं लिखी गई थी। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि देश की न्यायिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को अब कहीं भी बख्शा नहीं जाएगा।

 

Related Posts

HRDS INDIA द्वारा सामाजिक परिवर्तनकर्ताओं के सम्मान हेतु वीर सावरकर अवॉर्ड 2025 की घोषणा

कार्यक्रम में नीति-निर्माताओं, सामाजिक नेताओं और सिविल सोसाइटी प्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी नई दिल्ली: 10 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में HRDS INDIA ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड’ का आयोजन…

Continue reading
17 नवम्बर को पुणे में वैदिक विद्या के संवाहकों को मिलेगा भारतात्मा वेद सम्मान

वेद क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालयों को मिलेगा सम्मान और पुरस्कार राशि। नई दिल्ली: पुणे का दादा साहेब दरोड़े सभागृह 17 नवम्बर को वैदिक परंपरा के गौरवशाली उत्सव…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

डॉ. पॉल ने टोनी ब्लेयर को मुख्य अतिथि बनाने के फैसले को बताया अनुचित

  • By admin
  • December 7, 2025
  • 6 views
डॉ. पॉल ने टोनी ब्लेयर को मुख्य अतिथि बनाने के फैसले को बताया अनुचित

क्रिस्टु महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ; बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस हुए शामिल, नई पुस्तक ‘क्रिस्टु महोत्सव’ का किया लोकार्पण

  • By admin
  • December 6, 2025
  • 21 views
क्रिस्टु महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ; बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस हुए शामिल, नई पुस्तक ‘क्रिस्टु महोत्सव’ का किया लोकार्पण

भारत में क्रिप्टो एसेट नियमन हेतु राष्ट्रीय ढाँचा तैयार करने की दिशा में GNLU ने शुरू की उच्च-स्तरीय परामर्श प्रक्रिया

  • By admin
  • December 5, 2025
  • 43 views
भारत में क्रिप्टो एसेट नियमन हेतु राष्ट्रीय ढाँचा तैयार करने की दिशा में GNLU ने शुरू की उच्च-स्तरीय परामर्श प्रक्रिया

भारतीय लोकतंत्र के लिए जरूरी है स्वच्छ राजनीति: भारतीय मतदाता संगठन

  • By admin
  • December 4, 2025
  • 30 views
भारतीय लोकतंत्र के लिए जरूरी है स्वच्छ राजनीति: भारतीय मतदाता संगठन

TIOL रिपोर्ट का बड़ा खुलासा: ₹4.88 लाख करोड़ की क्रिप्टो ट्रेडिंग ऑफ़शोर जा रही, भारत को हो रहा भारी कर नुकसान

  • By admin
  • December 4, 2025
  • 31 views
TIOL रिपोर्ट का बड़ा खुलासा: ₹4.88 लाख करोड़ की क्रिप्टो ट्रेडिंग ऑफ़शोर जा रही, भारत को हो रहा भारी कर नुकसान

पीपुल्स फ़ोरम ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भार्गव मलप्पा का इस्तीफ़ा; नियुक्तियाँ रद्द, प्रशासनिक दस्तावेज़ों की अनुपलब्धता बताई वजह

  • By admin
  • December 3, 2025
  • 36 views
पीपुल्स फ़ोरम ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भार्गव मलप्पा का इस्तीफ़ा; नियुक्तियाँ रद्द, प्रशासनिक दस्तावेज़ों की अनुपलब्धता बताई वजह