1000 करोड़ के महाप्रकल्प से जुड़े तथ्यों और गतिविधियों की होगी आधिकारिक जानकारी
नई दिल्ली: सनातन धर्म से जुड़े एक ऐतिहासिक और व्यापक प्रकल्प को लेकर विश्व सनातन महापीठ दिल्ली में प्रेस वार्ता करने जा रही है।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 21 नवंबर 2025 को हरिद्वार में आयोजित शिला पूजन एवं उद्घोष समारोह के बाद हो रही है, जिसे सनातन चेतना से जुड़े एक बड़े वैश्विक प्रकल्प की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा गया था। आयोजकों के अनुसार, इस मीडिया संवाद के माध्यम से महापीठ से जुड़े सभी प्रमुख तथ्यों और योजनाओं को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किन विषयों पर होगी चर्चा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी जाएगी कि विश्व सनातन महापीठ क्या है, इसकी स्थापना की आवश्यकता क्यों महसूस की गई और यह महाप्रकल्प भारत एवं विश्व के लिए क्यों महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि यह महापीठ केवल एक धार्मिक संरचना नहीं, बल्कि एक समग्र आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सेवा-आधारित केंद्र के रूप में विकसित की जा रही है।
आयोजकों के अनुसार, इस अवसर पर यह भी बताया जाएगा कि विश्व सनातन महापीठ का निर्माण किस समय-सीमा में पूर्ण किया जाएगा। वर्तमान योजना के अनुसार, इस महाप्रकल्प को वर्ष 2025 से 2032 के बीच चरणबद्ध रूप से विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
सरकारी सहयोग और समन्वय पर संवाद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विषय पर भी चर्चा होगी कि इस महाप्रकल्प के विकास में सरकार का सहयोग किस रूप में रहेगा। आयोजकों का कहना है कि यह पहल भारतीय संविधान, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता के अनुरूप एक समावेशी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाई जा रही है, जिसमें विभिन्न संस्थाओं और विभागों के साथ समन्वय की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा।
सनातन धर्म के विविध पंथों पर संवाद
सनातन धर्म में अनेक पंथ, परंपराएँ और साधना मार्ग मौजूद हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस विषय पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी कि विश्व सनातन महापीठ किस प्रकार सनातन के विभिन्न पंथों और परंपराओं को एक साझा मंच पर लाने का प्रयास करेगा। आयोजकों के अनुसार, महापीठ का उद्देश्य किसी एक विचारधारा को स्थापित करना नहीं, बल्कि सनातन की विविधता को संवाद, सम्मान और समन्वय के साथ प्रस्तुत करना है।
निर्माण, आयोजन और गतिविधियों की जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया जाएगा कि महापीठ परिसर में किस प्रकार की संरचनाएँ, आयोजन और गतिविधियाँ प्रस्तावित हैं। इनमें आध्यात्मिक केंद्र, शैक्षणिक संस्थान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोध एवं सेवा से जुड़े विभिन्न कार्य शामिल होंगे। इन सभी योजनाओं की प्रमाणिक और विस्तृत जानकारी मीडिया के माध्यम से समाज तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन-कौन रहेंगे उपस्थित
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व सनातन महापीठ और उससे संबद्ध संस्था तीर्थ सेवा न्यास से जुड़े प्रमुख संत, पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
● तीर्थाचार्य श्री राम विशाल दास जी – अध्यक्ष, तीर्थ सेवा न्यास एवं पीठाधीश्वर, विश्व सनातन महापीठ
● पूज्य बाबा हठयोगी जी महाराज – महामन्त्री, अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद
● महन्त ओमदास जी महाराज – महामन्त्री, तीर्थ सेवा न्यास
● श्रीमती राधिका खेड़ा जी – प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी
● श्री शिशिर चौधरी – राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर, तीर्थ सेवा न्यास
● डॉ. गौतम खट्टर – उपाध्यक्ष, तीर्थ सेवा न्यास
मीडिया संवाद का उद्देश्य
आयोजकों के अनुसार, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य किसी प्रचार अभियान से अधिक सूचना, स्पष्टता और संवाद है। भारत के विश्वसनीय न्यूज़ मीडिया के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विश्व सनातन महापीठ से जुड़ी सटीक, संतुलित और तथ्यात्मक जानकारी समाज तक पहुँचे।
19 दिसंबर 2025 को होने वाली यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विश्व सनातन महापीठ की आगामी यात्रा का एक महत्वपूर्ण चरण मानी जा रही है, जिसके माध्यम से इस महाप्रकल्प को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समझने का अवसर मीडिया और समाज को प्राप्त होगा।





