
युवाओं को राजनीतिक भागीदारी और नेतृत्व कौशल विकसित करने का मिला मंच
नई दिल्ली, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), जामिया हमदर्द ने 19-20 मार्च 2025 को दो दिवसीय ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025’ का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम जामिया हमदर्द के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य विषय था “एक राष्ट्र, एक चुनाव: विकसित भारत की दिशा में मार्ग प्रशस्त करना”। इस पहल को भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का समर्थन प्राप्त था, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।
नेताओं और विशेषज्ञों ने किया युवाओं का मार्गदर्शन
इस आयोजन का उद्घाटन फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुश्री जॉयश्री दास वर्मा ने किया, जो मुख्य अतिथि थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. लाल सिंह, राज्य निदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन, दिल्ली मौजूद रहे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल रहीं, जिनमें श्री आलोक कुमार (IPS), डीसीपी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और श्री अमृत लुगुन (IFS), पूर्व राजदूत, ग्रीस में भारत के राजदूत प्रमुख रहे।
विधायक श्री चंदन कुमार चौधरी ने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “भारत तब तक विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता, जब तक युवा राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभाते। राजनीति में प्रवेश का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत लाभ नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा होना चाहिए।”
छात्रों ने प्रदर्शित की तार्किक क्षमता
कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 10 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए, जिन्हें उनकी तार्किक स्पष्टता और विषय की गहन समझ के आधार पर आंका गया।
कार्यक्रम का सफल समापन और भविष्य की उम्मीदें
जामिया हमदर्द के कुलपति प्रो. (डॉ.) एम. अफशार आलम ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “युवा संसद हमारे छात्रों को राष्ट्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा और समाधान प्रस्तुत करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है।”
कार्यक्रम के अंत में NSS समन्वयक डॉ. जावेद अहमद ने सभी गणमान्य अतिथियों, निर्णायक मंडल, प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे प्रतिभागियों में देश के भविष्य को संवारने की प्रेरणा जागृत हुई।