उद्घाटन समारोह में प्रमुख चिकित्सकों और प्रजनन विशेषज्ञों की मौजूदगी रही
चेन्नई: प्रजनन स्वास्थ्य को सबके लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से इंदिरा आईवीएफ ने चेन्नई के तांबरम में नया क्लिनिक शुरू किया है। इस कदम से उपनगरीय इलाकों में रहने वाले दंपतियों को भी अब विश्वस्तरीय उपचार मिल सकेगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. साई मीनाक्षी, मुख्य स्त्रीरोग विशेषज्ञ, साई हॉस्पिटल, क्रोमपेट उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. एम. नंदिनी देवी, सेंटर हेड और क्लस्टर बिजनेस डायरेक्टर, इंदिरा आईवीएफ, चेन्नई, और डॉ. स्वेता पी. जैन, मुख्य आईवीएफ कंसल्टेंट और स्त्रीरोग विशेषज्ञ, इंदिरा आईवीएफ, तांबरम, चेन्नई भी उपस्थित थीं।
डॉ. साई मीनाक्षी ने कहा, “जहां एक ओर फर्टिलिटी को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, वहीं गुणवत्तापूर्ण इलाज की किफायत अभी भी कई परिवारों के लिए एक बड़ी चिंता है। तांबरम में इंदिरा आईवीएफ के शुरू होने से अब फर्टिलिटी केयर सस्ती और सुलभ हो गई है, जिससे दंपतियों को माता-पिता बनने के अपने सपने पूरे करने में मदद मिलेगी।”
लॉन्च पर अपने विचार साझा करते हुए श्री नितिज मुर्डिया, प्रबंध निदेशक, इंदिरा आईवीएफ ने कहा, “इंदिरा आईवीएफ का मिशन हमेशा से पूरे भारत में फर्टिलिटी केयर को सुलभ और किफायती बनाना रहा है। तांबरम में हमारे नए केंद्र के खुलने से हम एक और कदम आगे बढ़े हैं ताकि उपनगरीय और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के दंपतियों को भरोसेमंद चिकित्सीय सहयोग, अत्याधुनिक तकनीक और संवेदनशील देखभाल उपलब्ध कराई जा सके।”
डॉ. एम. नंदिनी देवी ने कहा, “हर नया केंद्र हमारे उस संकल्प को दर्शाता है जिसके तहत हम परिवारों को उनके फर्टिलिटी सफर में मार्गदर्शन, जागरूकता और आत्मविश्वास के साथ सशक्त बनाते हैं। तांबरम केंद्र ऐसा वातावरण प्रदान करेगा जहाँ मरीज जानकारीपूर्ण, सुरक्षित और आशावान महसूस करेंगे जब वे पेरेंटहुड की दिशा में कदम बढ़ाएँगे।”
डॉ. स्वेता पी. जैन ने कहा, “हर फर्टिलिटी सफर अलग होता है और इंदिरा आईवीएफ तांबरम में हमारा ध्यान प्रत्येक दंपति की चिकित्सीय और भावनात्मक जरूरतों के अनुसार व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करने पर है। तकनीक और सहानुभूतिपूर्ण काउंसलिंग के मेल से हम इस प्रक्रिया के हर चरण को अधिक परिणाम-उन्मुख बनाना चाहते हैं।”
31 मार्च 2025 तक भारत में अपने 169 फर्टिलिटी क्लिनिक्स के नेटवर्क के साथ, तांबरम केंद्र का उद्घाटन इंदिरा आईवीएफ की प्रजनन देखभाल सेवाओं की पहुंच को और बढ़ाता है। यह विस्तार विविध आबादी की जरूरतों को पूरा करने और फर्टिलिटी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।





