
महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा की सजग प्रहरी डॉ. चंपा सिंह के सामाजिक योगदान को नई दिल्ली में सम्मानपूर्वक याद किया गया
18 जून 2025, नई दिल्ली
महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में दशकों तक सक्रिय रहने वाली वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चंपा सिंह ने मंगलवार को अपना 75वां जन्मदिन राजधानी के प्रतिष्ठित अशोक होटल में परिजनों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में मनाया। यह अवसर केवल एक जन्मदिन नहीं, बल्कि उनके प्रेरणादायी सामाजिक जीवन और योगदान को सम्मानित करने का क्षण बन गया।
श्रीमती सिंह ने समाज के वंचित वर्गों, विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता के लिए वर्षों तक जमीनी स्तर पर कार्य किया है। उनके प्रयासों से न जाने कितनी बच्चियों ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कई महिलाओं ने अपनी आवाज़ उठाने का साहस पाया।
उनका यह सेवाभाव पारिवारिक विरासत का भी हिस्सा है — वे भारत के पहले संसदीय कार्य एवं सूचना-प्रसारण मंत्री सत्य नारायण सिन्हा की भतीजी हैं, जिन्होंने बिहार की समस्तीपुर सीट से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया और मध्यप्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी सेवाएं दीं।
इस अवसर पर केंद्रीय विधि सचिव अंजू राठी राणा और सीबीआई एवं ईडी के लोक अभियोजक आर. एस. राणा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
दिल्ली पैरा ओलंपिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती पारुल सिंह, जो राकेश कुमार सिंह की पत्नी हैं, ने समस्त मेहमानों का धन्यवाद करते हुए इस आयोजन को “एक प्रेरणादायक जीवन की गरिमामयी झलक” बताया।
यह भी पढ़ें : मरुस्थलीकरण और सूखा रोकने की रणनीति पर जोधपुर में बड़ी पहल, अरावली संरक्षण को मिली रफ्तार
अपने संबोधन में श्रीमती सिंह ने भावुक होते हुए कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे छोटे-छोटे प्रयास इतने दिलों को छू जाएंगे। आज भी मैं खुद को समाज की आवाज़ बनने के लिए समर्पित महसूस करती हूं।”
वहीं उनके पुत्र, वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने भावनाओं से भरे शब्दों में कहा, “मां ने अनुशासन और स्नेह से सिर्फ हमारा परिवार नहीं, पूरे समाज को दिशा दी है।”
कार्यक्रम का समापन केक काटने, परिजनों के आत्मीय संवाद और पारिवारिक रात्रिभोज के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें : OTT पर हकीकत की झलक: क्राइम और सच्चाई से भरी ये 5 वेब सीरीज हैं बिंज-वॉच के लिए परफेक्ट