
केवल 8 वर्षों में हासिल की नई ऊँचाई; महिला कर्मियों की सहभागिता ने बढ़ाया गौरव
वाराणसी, 19 जुलाई 2025
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), भारतीय रेल की तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक, ने आज एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करते हुए 2500वें विद्युत रेल इंजन का लोकार्पण किया। इस विशेष इंजन को बरेका के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने बरेका परिसर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में राष्ट्र को समर्पित किया।
इस अवसर को और भी यादगार बनाया बरेका की महिला कार्यबल की सक्रिय सहभागिता ने। श्रीमती अनिता देवी (फिटर), श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव (सहायक), श्री मो. निजामुद्दीन (एसएसई), और श्री कृष्ण कुमार (एमसीएम) ने महाप्रबंधक के साथ मिलकर इस 2500वें इंजन को हरी झंडी दिखाई – जो महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास का सशक्त प्रतीक बना।
नेशनल प्रेस पार्टी का विशेष दौरा
इस ऐतिहासिक दिन पर, नेशनल प्रेस पार्टी का 44 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में बरेका के दौरे पर पहुंचा। कार्यक्रम की शुरुआत ‘हॉल ऑफ फेम’ में एक प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसमें बरेका की निर्माण यात्रा, निर्यात उपलब्धियां, स्वदेशीकरण के प्रयास और तकनीकी नवाचारों को दर्शाया गया।
प्रतिनिधियों ने बाद में बरेका की अत्याधुनिक कार्यशालाओं का निरीक्षण कर लोकोमोटिव निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और सराहा।
उत्पादन क्षमता में ऐतिहासिक छलांग
बरेका की यह यात्रा वर्ष 2017 में मात्र दो विद्युत इंजनों से शुरू हुई थी। आज, मात्र आठ वर्षों में 2500वें विद्युत लोकोमोटिव तक पहुँचना न केवल उत्पादन क्षमता बल्कि योजनाबद्ध प्रबंधन और तकनीकी सामर्थ्य का साक्ष्य है।
अब तक बरेका द्वारा निर्मित इंजन इस प्रकार हैं:
-
7498 डीज़ल इंजन
-
2500 विद्युत इंजन
-
641 गैर-रेलवे ग्राहकों हेतु डीज़ल इंजन
-
174 निर्यात डीज़ल इंजन
-
1 ड्यूल ट्रैक्शन इंजन
-
8 कन्वर्जन इंजन
वित्तीय वर्ष 2024-25 में बरेका ने रिकॉर्ड 472 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निर्माण कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया है।
WAP-7 इंजन: तकनीकी श्रेष्ठता का प्रतीक
लोकार्पित 2500वां इंजन उन्नत तकनीक से सुसज्जित WAP-7 श्रेणी का है। इसमें 6000 हॉर्सपावर की क्षमता, वातानुकूलित कैब, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, तथा 140 किमी प्रति घंटा की गति क्षमता जैसी आधुनिक विशेषताएं मौजूद हैं। यह इंजन दक्षिण पश्चिम रेलवे के कृष्णराजपुरम शेड के लिए भेजा जा रहा हैबरेका की वैश्विक उपस्थिति
बरेका की वैश्विक प्रतिष्ठा को हाल ही में मोज़ाम्बिक रेलवे से मिले ऑर्डर से बल मिला है, जिसमें 10 आधुनिक डीजल-इलेक्ट्रिक इंजन की आपूर्ति शामिल है। इनमें से 2 इंजन जून 2025 में पहले ही रवाना किए जा चुके हैं और शेष 8 की डिलीवरी दिसंबर 2025 तक की जाएगी।
विशिष्ट उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
समारोह में बरेका के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें शामिल हैं:
श्री विवेक शील (प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर), श्री आलोक अग्रवाल (प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक), श्री विनोद कुमार शुक्ल (प्रमुख मुख्य इंजीनियर), श्री मुक्तेश मित्तल (प्रधान वित्त सलाहकार), श्री लालजी चौधरी (प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी), डॉ. देवेश कुमार (प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्री देवराज कुमार मौर्य (महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त), श्री अंकुर चंद्रा (मुख्य सतर्कता अधिकारी), श्री मनोज कुमार गुप्ता (मुख्य विद्युत इंजीनियर), श्री अनुराग कुमार गुप्ता (मुख्य अभिकल्प इंजीनियर – विद्युत), श्री अनुज कटियार (उप महाप्रबंधक एवं मुख्य जन संपर्क अधिकारी), एवं श्री राजेश कुमार (जन संपर्क अधिकारी)।
2500वें विद्युत लोकोमोटिव का निर्माण केवल एक औद्योगिक उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह भारत के तकनीकी आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और विश्वस्तरीय नवाचार की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। बरेका की यह सफलता आने वाले वर्षों में भारतीय रेलवे के लिए नई ऊँचाइयों के द्वार खोलेगी।