
डॉ. के. ए. पॉल ने विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और साहूकारों से बहनों की हिफ़ाज़त के लिए सख्त कानून लाने की अपील की
17 जून 2025, हैदराबाद
गांव-गांव में विकास की बाट जोहते आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए डॉ. के. ए. पॉल ने फिर एक बार आवाज़ उठाई है। अंतरराष्ट्रीय शांति कार्यकर्ता और Global Peace Initiative के संस्थापक डॉ. पॉल ने मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू को एक खुला खत लिखा है। इस खत में उन्होंने आंध्र को “विशेष राज्य का दर्जा” दिलाने की दिशा में ठोस क़दम उठाने की बात कही है, और साथ ही राज्य की महिलाओं की रक्षा के लिए एक कड़ा कानून लाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि 21 अगस्त और 10 सितंबर 2024 को हाईकोर्ट की सुनवाई के बावजूद सरकार अब तक जवाबी हलफनामा दाखिल नहीं कर पाई है। डॉ. पॉल ने मुख्यमंत्री से अपील की — “आपके पास इतिहास बदलने का मौका है, इसे खाली मत जाने दीजिए।”
डॉ. पॉल का खत क्या कहता है:
-
2014 में जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें अब पूरा करने का समय आ गया है।
-
आंध्र पर ₹10 लाख करोड़ से ज़्यादा कर्ज है और कोई ठोस बुनियादी ढांचा नहीं।
-
विशेष दर्जा मिलने पर 90% केंद्र सरकार से मदद मिलेगी, जिससे निवेश और रोज़गार दोनों बढ़ेंगे।
-
अगर राज्य को विशेष दर्जा मिल जाए, तो हर 5 साल में जीडीपी दोगुनी हो सकती है।
डॉ. पॉल ने प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और वेंकैया नायडू के उस समय किए वादों की भी याद दिलाई, जब उन्होंने जनता से विशेष दर्जे का भरोसा दिलाया था।
यह भी पढ़ें : मरुस्थलीकरण और सूखा रोकने की रणनीति पर जोधपुर में बड़ी पहल, अरावली संरक्षण को मिली रफ्तार
“अब आर-पार की लड़ाई जरूरी”
डॉ. पॉल ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सभी लोग — चाहे वो पवन कल्याण हों, वाईएस जगन मोहन रेड्डी हों या रेवंत रेड्डी — मिलकर एक शांतिपूर्ण जन आंदोलन छेड़ें ताकि आंध्र को उसका हक मिल सके।
“बहनों को बचाइए — साहूकारों की दरिंदगी से”
अपने खत में डॉ. पॉल ने महिलाओं की सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य विधानसभा में एक सख्त कानून लाया जाए ताकि युवतियों को क्रूर साहूकारों से बचाया जा सके।
उदाहरण के तौर पर उन्होंने चित्तूर ज़िले के कुडप्पम की एक दर्दनाक घटना का जिक्र किया — जहां ₹80,000 के कर्ज की वजह से एक युवती को पेड़ से बांधकर मारा गया। बताया गया है कि आरोपी एक टीडीपी कार्यकर्ता है और यह पूरी घटना एक टीवी चैनल पर प्रसारित भी हुई है। डॉ. पॉल ने यह वीडियो साक्ष्य के तौर पर भी पेश किया है।
यह भी पढ़ें : आर. माधवन और फातिमा सना शेख की नई रोमांटिक पेशकश ‘आप जैसा कोई’ 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर