
राष्ट्रीय मंच पर चमका, उत्कृष्टता के लिए मिला प्रतिष्ठित सम्मान
MERI कॉलेज ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली और डिजिटल लर्निंग के प्रति समर्पण का परचम लहराया है। एक प्रतिष्ठित समारोह में, कॉलेज को “एलसी एस्पिरेंट श्रेणी” में विशेष सम्मान से नवाजा गया और “सक्रिय एसपीओसी प्रदर्शन” के लिए विशेष मान्यता प्राप्त हुई।
यह सम्मान एमआरआईआईआरएस के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. डॉ. नरेश ग्रोवर और एनपीटीईएल आईआईटी कानपुर के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. सत्यकी रॉय द्वारा प्रदान किया गया। इस उपलब्धि ने MERI कॉलेज को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में शामिल कर दिया है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर डॉ. शिखा गुप्ता को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनके डिजिटल लर्निंग में किए गए प्रयासों की सराहना की गई।
यह उपलब्धि MERI कॉलेज की नवाचार-प्रधान शिक्षा पद्धति और डिजिटल शिक्षण में उत्कृष्टता के संकल्प को और मजबूत करती है। संस्थान ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी शिक्षा जगत में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता दोहराई।