मुख्य संरक्षक की भूमिका से दीर्घकालिक विकास पहलों को मिलेगी गति
नई दिल्ली:
दिल्ली पैरालंपिक समिति को नया नेतृत्व समर्थन मिला है, जब इफको चेयरमैन और पूर्व सांसद श्री दिलीपभाई संघानी को मुख्य संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। नियुक्ति की औपचारिक जानकारी अध्यक्ष सुश्री पारुल सिंह ने साझा की।
श्री संघानी सार्वजनिक जीवन, सहकारी नेतृत्व और नीति निर्माण के क्षेत्र में दशकों का अनुभव रखते हैं। दिल्ली पैरालंपिक समिति के साथ उनका जुड़ाव राजधानी में पैरा-स्पोर्ट्स के विकास को मजबूती देने के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और संस्थागत सहयोग प्रदान करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
इस अवसर पर ललित ठाकुर, राहुल कसाना, गौरव चौधरी और लतिल भी उपस्थित रहे।
इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए सुश्री पारुल सिंह ने कहा, “श्री दिलीपभाई संघानी को मुख्य संरक्षक के रूप में नियुक्त किया जाना दिल्ली में पैरा-स्पोर्ट्स आंदोलन के लिए एक सार्थक कदम है। उनका व्यापक प्रशासनिक अनुभव, विश्वसनीयता और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता पैरा-स्पोर्ट्स इकोसिस्टम को मजबूत करने और खिलाड़ियों के कल्याण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”
दिल्ली पैरालंपिक समिति ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विश्वास जताया कि श्री संघानी का संरक्षण क्षेत्र में पैरा-स्पोर्ट्स से जुड़ी दीर्घकालिक विकास पहलों, उनकी विश्वसनीयता और पहचान को और सशक्त करेगा।






