
संत कबीर नगर में ₹1,515 करोड़ की 528 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, सीएम ने बताई सरकार की प्राथमिकता
- बाबा तामेश्वरनाथ धाम का कायाकल्प होगा अयोध्या-काशी जैसे भव्य रूप में
- संत कबीर नगर को मिलेगा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का नया केंद्र
- मुख्यमंत्री ने किया ₹1,515 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
- धाम के निर्माण में किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा, होगा व्यवस्थित पुनर्वास
- पर्यटन, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और पेयजल जैसी योजनाएं शामिल
- सीएम ने लाभार्थियों को चेक, टेबलेट, लैपटॉप और मकानों की चाबियां सौंपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संत कबीर नगर में ₹1,515 करोड़ की 528 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा तामेश्वरनाथ धाम को एक भव्य तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह धाम अयोध्या और काशी की तरह श्रद्धा और संस्कृति का केंद्र बनेगा, जिससे क्षेत्र की आध्यात्मिक पहचान को बल मिलेगा।
धाम निर्माण में पुनर्वास होगा सुनिश्चित, स्थानीय हितों का रखा जाएगा ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा तामेश्वरनाथ धाम का निर्माण इस तरह किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक दर्शन का अवसर मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी को बेघर नहीं किया जाएगा, बल्कि व्यवस्थित पुनर्वास किया जाएगा और व्यवसायियों व गोसाइयों के हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
डबल इंजन सरकार की ताकत से बदली तीर्थों की सूरत
सीएम योगी ने अयोध्या, काशी और विंध्यवासिनी धाम के कायाकल्प का उदाहरण देते हुए बताया कि डबल इंजन सरकार की नीति से तीर्थस्थलों की सूरत बदली है। उन्होंने कहा कि बाबा तामेश्वरनाथ धाम को भी उसी भव्यता के साथ विकसित किया जाएगा और स्थानीय प्रशासन जल्द कार्ययोजना तैयार कर सरकार को भेजे।
परियोजनाएं बनेंगी विकास और रोज़गार का आधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ₹1,515 करोड़ की परियोजनाएं पर्यटन, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद और नगरीय विकास से जुड़ी हैं। ये योजनाएं क्षेत्र के विकास और युवाओं को रोजगार देने में सहायक होंगी। उन्होंने बखिरा के पीतल उद्योग की सराहना करते हुए उसे ओडीओपी योजना का अहम हिस्सा बताया।

जनकल्याण योजनाएं बदल रही हैं प्रदेश की तस्वीर
सीएम ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, मुफ्त राशन, और आय से जुड़ी अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि ये योजनाएं समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में 60,000 से ज्यादा युवाओं को यूपी पुलिस में भर्ती किया गया है और अब तक 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
संत कबीर नगर को मिल रही नई पहचान
मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और उससे जुड़े लिंक एक्सप्रेसवे अब संत कबीर नगर को गोरखपुर और अंबेडकर नगर से जोड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में देश का पहला वाटरवे और रैपिड रेल शुरू हो चुकी है, जो एक नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर है।
लाभार्थियों को सौंपे चेक, चाबियां, लैपटॉप और टैबलेट
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, मकानों की चाबियां, लैपटॉप और टैबलेट प्रदान किए। इनमें सूक्ष्म खाद्य उद्योग, बाल सेवा योजना, युवा सशक्तिकरण योजना, ग्रामीण उद्यमिता योजना और आजीविका मिशन के लाभार्थी शामिल रहे।
विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस ऐतिहासिक अवसर पर मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक अंकुर राज तिवारी, एमएलसी संतोष सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिले के विकास कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।