दिल्ली के जंतर मंतर पर देशभर के पत्रकारों ने एकजुट होकर मीडिया की संवैधानिक मान्यता, सुरक्षा, सुविधाओं और पेंशन व्यवस्था जैसी प्रमुख मांगों को जोरदार तरीके से उठाया।
नई दिल्ली, 1 दिसंबर 2025:
राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर आज देशभर से आए पत्रकारों और मीडिया संगठनों ने एक विशाल प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (RPM) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सरकार से मीडिया को “लोकतंत्र का चौथा स्तंभ” के रूप में औपचारिक मान्यता देने की पुरजोर मांग की।
इस प्रदर्शन में Mirror365.com और ChandigarhToday.org के मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेंद्र वर्मा भी विशेष रूप से शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और सत्ता के बीच सेतु का काम करते हैं, इसलिए उन्हें सामाजिक सुरक्षा, रोजगार संरक्षण, उचित मानदेय, पेंशन, यात्रा रियायतें तथा छोटे समाचार पत्रों के लिए विज्ञापन सहायता जैसी सुविधाओं की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों पर सरकार को विस्तृत ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फेडरेशन के उपाध्यक्ष और वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI) के राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे श्री वर्मा को इस मौके पर मीडिया समुदाय के हित में किए गए सक्रिय योगदान और निष्ठा के लिए राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष पवित्र एम. सामंतरे सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में देशभर के अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें घनश्याम दास, अजेय कुमार, सुरेश चौधरी, प्रियव्रत नायक, ताहिर अहमद, संतोष यादव, गंगा साहू, भानु प्रताप नायक, सीमा द्री राव, युद्धिष्ठिर बाघी, केडी मिश्रा, प्रदीप प्लूटो, पवन भूत आदि शामिल थे।
इसके अलावा कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथि भी मौजूद रहे—दिल्ली प्रभारी BMS के देवेंद्रनाथ पांडेय, बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट मैथ्यू नेडुम्पुरा, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट असद अल्वी, वरिष्ठ कॉलमिस्ट विवेक शुक्ला, उमाकांत पांडेय, UPJA महासचिव प्रदीप शर्मा, IFSMN अध्यक्ष अरुण गोयल, प्रो. डॉ. रवि चतुर्वेदी (प्रख्यात क्रिकेट कमेंटेटर), तथा वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म निर्माता जवाहर जयंथ।
सभी अतिथियों ने एक स्वर में पत्रकारों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया की स्वायत्तता और सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पत्रकारों द्वारा समाजहित में किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की भी सराहना की।







