विशेषज्ञों, सरकारी प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदाय के साथ सौर ऊर्जा की उपलब्धियों, चुनौतियों और आगामी रोडमैप पर होगी गहन चर्चा
वाराणसी, 14 नवंबर 2025
पूर्वांचल की ऊर्जा दिशा तय करने वाला एक बड़ा आयोजन 16 नवंबर को वाराणसी में होने जा रहा है, जहां स्वच्छ ऊर्जा और सौर तकनीक को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत विमर्श किया जाएगा। होटल कास्टिलो में आयोजित इस सम्मेलन में सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, ऊर्जा विशेषज्ञ, बैंक प्रतिनिधि, तकनीकी टीमें और स्थानीय समुदाय के सदस्य एक साथ भाग लेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शहर में हुई प्रगति का मूल्यांकन करना और आगे की रणनीति तय करना है। वाराणसी के उन इलाकों पर विशेष फोकस रहेगा, जहां सौर ऊर्जा अपनाने की गति तेज हुई है और बड़ी संख्या में परिवारों को आर्थिक एवं सामाजिक लाभ मिला है। सम्मेलन के दौरान उन उपभोक्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने सौर ऊर्जा अपनाकर अपने मोहल्लों में दूसरों को भी प्रेरित किया।
UPEIDA के प्रतिनिधियों, बैंक अधिकारियों, फील्ड टीमों और टेक्निकल विशेषज्ञों की मौजूदगी इस संवाद को और व्यापक बनाएगी। आयोजनकर्ता बताते हैं कि चर्चा केवल मौजूदा उपलब्धियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आने वाले वर्षों की जरूरतों और संभावनाओं पर भी केंद्रित होगी—जैसे तकनीकी उन्नयन, ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में सौर पहुंच विस्तार और उपभोक्ताओं को अधिक सशक्त बनाने के उपाय।
सम्मेलन में सन किंग के माध्यम से शहर में अब तक किए गए इंस्टॉलेशन, उपभोक्ताओं को हुए प्रत्यक्ष लाभ, सरकारी सहयोग और स्वच्छ ऊर्जा को जन-आंदोलन बनाने की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। ऊर्जा विशेषज्ञों का कहना है कि वाराणसी में सौर समाधानों का बढ़ता उपयोग न केवल बिजली बिल कम कर रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता के मिशन को भी मजबूत कर रहा है।
नवीकरणीय ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ते भारत में यह आयोजन वाराणसी को एक ऐसी अग्रणी भूमिका में स्थापित करता है, जहां परंपरा और आधुनिक तकनीक मिलकर स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य को नई दिशा दे रहे हैं। यह सम्मेलन न सिर्फ उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को और तेज करने की प्रतिबद्धता भी है।





