हरियाणा में गुणवत्तापूर्ण व किफायती फर्टिलिटी केयर को सुलभ बनाने की दिशा में एक और अहम कदम
यमुनानगर, 26 अक्टूबर 2025
देश की अग्रणी फर्टिलिटी चेन इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने हरियाणा के यमुनानगर में अपना नया फर्टिलिटी क्लिनिक शुरू किया है। यह क्लिनिक फर्स्ट फ्लोर, मिडपॉइंट बिल्डिंग, प्यारा चौक पर स्थित है और कंपनी की उस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है जिसके तहत वह टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी उन्नत व सुलभ फर्टिलिटी सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
उद्घाटन समारोह में यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम की महापौर सुमन बहमनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में इन्दिरा आईवीएफ देहरादून और चंडीगढ़ की ज़ोनल क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. रीमा सरकार विशिष्ट अतिथि तथा यमुनानगर सेंटर हेड डॉ. शिखा विशेष रूप से शामिल हुईं।
इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया ने इस अवसर पर कहा,
“हमारा उद्देश्य फर्टिलिटी उपचार को भौगोलिक और आर्थिक सीमाओं से परे ले जाना है। यमुनानगर सेंटर के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छोटे शहरों के परिवारों को भी महानगरों जैसी उच्च-गुणवत्ता वाली देखभाल मिले।”
मुख्य अतिथि सुमन बहमनी ने कहा,
“यह क्लिनिक हमारे शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत है। यह न केवल चिकित्सा सुविधा है बल्कि उन दंपतियों के लिए नई उम्मीद भी है जो संतान सुख की कामना कर रहे हैं।”
डॉ. रीमा सरकार ने बताया कि हर मरीज की फर्टिलिटी यात्रा अलग होती है,
“हम व्यक्तिगत देखभाल, आधुनिक तकनीक और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण के साथ प्रत्येक दंपति की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सेंटर एक सुरक्षित और विश्वासपूर्ण वातावरण प्रदान करेगा।”
वहीं, सेंटर हेड डॉ. शिखा ने कहा,
“हमारा उद्देश्य लोगों की झिझक को दूर कर उन्हें जागरूक बनाना है ताकि वे अपने प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर सही निर्णय ले सकें। पारदर्शी जानकारी और एविडेंस-बेस्ड ट्रीटमेंट के माध्यम से हम लोगों का विश्वास जीतना चाहते हैं।”
31 मार्च 2025 तक देशभर में 169 क्लिनिकों के नेटवर्क के साथ, इन्दिरा आईवीएफ का यह नया यमुनानगर सेंटर फर्टिलिटी केयर की पहुंच बढ़ाने और रिप्रोडक्टिव हेल्थ के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक और सशक्त कदम है।






