
गोवा, 21 मई 2025: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की संकल्पना और गोवा के मुख्यमंत्री श्री डॉ. प्रमोद सावंत जी के प्रयासों से गोवा में नए जुआरी पुल पर पेरिस के एफिल टॉवर से प्रेरित एक शानदार ऑब्जर्वेटरी टॉवर का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन 23 मई 2025 को केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा किया जाएगा।
270.07 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना में दो ऑब्जर्वेटरी टॉवर बनाए जा रहे हैं, जिनमें घूमने वाला रेस्तरां, आर्ट गैलरी और व्यूइंग गैलरी जैसी सुविधाएं होंगी। यह परियोजना DBFOT (डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण) मॉडल पर आधारित है, जिसमें रियायतकर्ता 50 वर्षों तक सुविधा का संचालन करेगा और सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।
125 मीटर ऊंचे इन टॉवरों का निर्माण दो पाइल कैप फाउंडेशन पर किया जाएगा, जिनमें 8.50 मीटर x 5.50 मीटर के शाफ्ट और 22.50 मीटर x 17.80 मीटर के विशाल तल होंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए कैप्सूल लिफ्ट, 7.50 मीटर चौड़े वॉकवे ब्रिज और दोनों छोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।
यह परियोजना गोवा के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और हॉस्पिटैलिटी, परिवहन और रिटेल क्षेत्रों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगी। यह गोवा को वैश्विक स्तर पर आर्किटेक्चरल पर्यटन और अनुभव आधारित यात्रा के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा।