# राजस्थानी हस्तशिल्प उत्पादों की खरीद का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली, 29 जुलाई, 2025
नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित साप्ताहिक तीजोत्सव 2025 का आयोजन बुधवार तक जारी रहेगा। इस मेले में राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों से आए दस्तकारों और हस्तकलाकारों के पारंपरिक उत्पादों की खरीदारी के लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
तीजोत्सव मेले में रूडा के संचालक श्री ओम प्रकाश ने जानकारी दी कि रूडा और राजीविका के संयुक्त सहयोग से इस मेले में कई राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय शिल्पकार भाग ले रहे हैं। सीकर के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मोहम्मद अकील द्वारा बंधेज की साड़ियों के स्टॉल लगाए गए हैं। इसी तरह, चित्तौड़गढ़ से आए श्री सुरेश छीपा ने अकोला हैंडप्रिंट के उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। जयपुर के श्री राजेश नामा ने सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंट के उत्पाद, श्री अभिषेक बड़जात्या ने एम्ब्रॉयडरी वर्क के परिधान, श्री दीपांश और राजेन्द्र शर्मा ने पारंपरिक ज्वेलरी, श्री वाजिद अली ने लाख के कंगन व चूड़ियाँ और श्री ऋषभ जैन ने क्षरा कैंडल वर्क के अनूठे उत्पाद बिक्री के लिए प्रस्तुत किए हैं।

जोधपुर से आए मोहम्मद शरीफ के टाई एंड डाई उत्पाद, श्री लेखरात कंसारा के आर्ट मेटल वर्क, बाड़मेर के श्री संतोष कुमार के एप्लिक वर्क, श्री खेताराम चौधरी के बाड़मेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटेड वस्त्र, तथा श्री गोविंद मेघवाल द्वारा तैयार की गई पारंपरिक जोधपुरी जूतियाँ और पाट्टू उत्पाद भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।
रूडा के श्री मयंक जोशी ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट मेले में राजस्थानी व्यंजनों के स्टॉल्स भी खासा आकर्षण बने हुए हैं। दाल-बाटी-चूरमा, केर-सांगरी की सब्जी, मूंग दाल का हलवा, मलाई घेवर और मेवाड़ी कुल्फी जैसे व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए आगंतुक लगातार पहुंच रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को मेले के समापन के मद्देनज़र लोगों—विशेषकर महिलाओं—की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जो पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर तीज के इस उत्सव का हिस्सा बनने बीकानेर हाउस पहुंच रही हैं।





