
तेज़, सुरक्षित और किफायती परिवहन से व्यापार को नई रफ़्तार, आर्थिक विकास को मिलेगा बल
नई दिल्ली, 15 सितंबर 2025:
भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कश्मीर घाटी के बड़गाम रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर, दिल्ली तक 08 पार्सल वैन कोच (प्रत्येक कोच की क्षमता 23 टन) वाली रैपिड कार्गो ट्रेन शुरू की है। इस ट्रेन को आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्घाटन समारोह में जम्मू-कश्मीर के कृषि मंत्री श्री जावीद अहमद डार, रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य डॉ. मनोज सिंह, जम्मू के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार, जम्मू के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल, कश्मीर घाटी के रेलवे क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक श्री साकिब यूसुफ, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड ने देशभक्ति की धुनों के साथ समारोह में राष्ट्रीय भावना का संचार किया।
उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा, “यह पहल क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी। नई पार्सल कार्गो ट्रेन सेवा विभिन्न उत्पादों और वस्तुओं के लिए तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद परिवहन सुविधा प्रदान करेगी। इससे माल की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित होगी और रसद लागत में कमी आएगी।”
मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार ने इस अवसर पर कहा, “यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। भारतीय रेलवे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और यह कार्गो ट्रेन हमारी इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
यह नई ट्रेन सेवा कश्मीर और दिल्ली के बीच व्यापार को मजबूत करने के साथ-साथ व्यवसायियों के लिए तेज़ और किफायती रसद समाधान प्रदान करेगी।