
CRIS के 40वें स्थापना दिवस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया भारतीय रेलवे का सुपर ऐप — अब टिकटिंग से लेकर खानपान तक एक ही प्लेटफॉर्म पर
1 जुलाई 2025, नई दिल्ली
भारतीय रेलवे ने डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आज रेलवन (RailOne) ऐप का शुभारंभ किया। यह लॉन्च रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया। यह सुपर ऐप अब Android Play Store और iOS App Store दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
रेलवन ऐप यात्रियों के लिए वन-स्टॉप डिजिटल सॉल्यूशन के रूप में विकसित किया गया है, जो टिकट बुकिंग (आरक्षित, अनारक्षित, और प्लेटफॉर्म टिकट), ट्रेन और PNR स्टेटस पूछताछ, यात्रा योजना, ‘रेल मदद’ सेवा, ट्रेन में खानपान बुकिंग और मालवहन से संबंधित पूछताछ जैसी सुविधाओं को एकीकृत करता है।
इस ऐप की सबसे बड़ी खूबी इसका सिंगल साइन-ऑन फीचर है, जिससे उपयोगकर्ताओं को एक ही लॉगिन से कई सेवाओं का लाभ मिल सकता है। मौजूदा RailConnect और UTSonMobile यूज़र आईडी से लॉगिन संभव है, जबकि नए उपयोगकर्ता आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। केवल पूछताछ के लिए गेस्ट लॉगिन की भी सुविधा उपलब्ध है।
रेलवे ई-वॉलेट (R-Wallet), बायोमेट्रिक लॉगिन, और सुरक्षित mPIN जैसे विकल्पों के साथ यह ऐप न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसका सरल और आधुनिक यूज़र इंटरफेस हर आयु वर्ग के यात्रियों के लिए उपयोग में आसान है।
यह भी पढ़ें : बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच 6 नए क्षेत्रीय हवाई अड्डों के लिए एमओयू साइन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर कहा, “रेलवन ऐप भारतीय रेलवे की डिजिटल क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह यात्रियों को निर्बाध, सुगम और समेकित सेवाएं प्रदान करेगा।”
CRIS के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह ऐप यूज़र-केंद्रित डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है, जिससे अब यात्रियों को अलग-अलग सेवाओं के लिए अनेक ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी — इससे मोबाइल स्टोरेज की भी बचत होगी।
रेलवन ऐप के शुभारंभ के साथ, भारतीय रेलवे ने यात्री सेवाओं को एकीकृत, सुविधाजनक और तकनीक-संपन्न बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल की है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे RailOne ऐप डाउनलोड करें और अपनी यात्रा को अधिक सरल, स्मार्ट और सुरक्षित बनाएं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून सक्रिय: येलो अलर्ट के बीच बढ़ेगी बारिश और नमी