दरभंगा विस्फोट पीड़ितों से मुलाकात के दौरान राकेश मिश्रा ने दिया मानवीयता का संदेश, असामाजिक तत्वों की हरकत पर जताई नाराज़गी, राहत कार्यों में जुटी जन सुराज टीम।
दरभंगा, 3 नवंबर 2025:
दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में हुए घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट की दर्दनाक घटना के बाद जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व पुलिस महानिदेशक राकेश कुमार मिश्रा शनिवार को मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि “यह वक्त राजनीति करने का नहीं, मानवता निभाने का है।”
राकेश मिश्रा ने बताया कि जन सुराज पार्टी की पूरी टीम राहत और पुनर्वास कार्यों में सक्रिय रूप से लगी हुई है। पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा, आवासीय मदद और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में हर इंसान को मानवता के नाते साथ खड़ा होना चाहिए, चाहे वह किसी भी विचारधारा या पार्टी से क्यों न जुड़ा हो।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मिश्रा के पहुँचने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इस पर नाराज़गी जताते हुए मिश्रा ने कहा कि यह प्रयास जनता के बढ़ते समर्थन से घबराए विपक्ष की हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे भड़काऊ कदम उन्हें डराने में कभी सफल नहीं होंगे।
राकेश मिश्रा ने कहा, “मैंने हमेशा सेवा को ही राजनीति का आधार माना है। पहले पुलिस वर्दी में जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई, अब जनसेवक के रूप में विकास और ईमानदारी की राह पर काम कर रहा हूँ।”
उन्होंने दरभंगा की जनता से अपील की कि 6 नवंबर को ‘स्कूल का बस्ता’ चिन्ह पर वोट देकर यह साबित करें कि अब बिहार डर नहीं, बल्कि विकास और पारदर्शिता की राजनीति चाहता है।
मिश्रा ने अंत में कहा — “मानवता ही हमारी असली ताकत है, और यही ताकत दरभंगा को नई दिशा देगी।”




