
उत्तराखंड में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में इन्दिरा आईवीएफ का एक और कदम
रुड़की: इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड (“इन्दिरा आईवीएफ”) ने उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति को और सशक्त करते हुए रुड़की में एक नए फर्टिलिटी क्लिनिक का शुभारंभ किया है। यह क्लिनिक मोहल्ला नेहरू नगर, आईडीबीआई बैंक के पास और तनिष्क शोरूम के सामने, शेखपुरी, हरिद्वार स्थित है। इस नए केंद्र का उद्देश्य रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले दंपतियों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
उद्घाटन समारोह में रुड़की के विधायक श्री प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. संजय कंसल, चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट, रुड़की, और डॉ. रीमा सरकार, ज़ोनल क्लिनिकल डायरेक्टर, इन्दिरा आईवीएफ, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में नितिज मुर्डिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, इन्दिरा आईवीएफ, और डॉ. भूमिका सिंह, सेंटर हेड एवं कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट, इन्दिरा आईवीएफ रुड़की, भी मौजूद रहीं।
मुख्य अतिथि श्री प्रदीप बत्रा ने कहा, “रुड़की के लिए यह गर्व की बात है कि इन्दिरा आईवीएफ जैसी अग्रणी संस्था ने यहां अपनी सेवाएं शुरू की हैं। यह नया क्लिनिक उन दंपतियों के लिए आशा की नई किरण बनेगा, जो परिवार शुरू करने का सपना साकार करना चाहते हैं। इससे रुड़की चिकित्सा क्षेत्र में और सशक्त होगा।”
नितिज मुर्डिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, इन्दिरा आईवीएफ ने कहा, “हर नया सेंटर हमारे उस उद्देश्य को आगे बढ़ाता है जिसमें हम जागरूकता और उपचार की पहुंच के बीच की दूरी को मिटाना चाहते हैं। अब रुड़की और आसपास के दंपतियों को विश्वसनीय फर्टिलिटी ट्रीटमेंट अपने ही शहर में मिल सकेगा।”
डॉ. रीमा सरकार, ज़ोनल क्लिनिकल डायरेक्टर, इन्दिरा आईवीएफ ने कहा, “हमारा मिशन यही है कि हर माता-पिता बनने की इच्छा रखने वाले दंपती को उनके घर के पास गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील केयर मिले।”
डॉ. भूमिका सिंह, सेंटर हेड और कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट, ने कहा, “हमारी टीम केवल उपचार ही नहीं, बल्कि हर जोड़े को पूरे सफर में व्यक्तिगत सहयोग और मार्गदर्शन भी प्रदान करती है।”
मार्च 2025 तक भारत में 169 से अधिक क्लिनिकों के नेटवर्क के साथ, इन्दिरा आईवीएफ का यह नया रुड़की सेंटर उत्तराखंड में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाएगा तथा समाज में फर्टिलिटी जागरूकता को बढ़ावा देगा।