इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने सीकर में नये फर्टिलिटी क्लिनिक का किया शुभारंभ

सीकर, राजस्थान, 31 अगस्त 2025

इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने सीकर में अपने नई फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया है, जिससे राजस्थान में फर्टिलिटी केयर की पहुंच को अधिक मजबूती मिलेगी। यह क्लिनिक शांति प्लाजा, दूसरी मंजिल, रानी सती रोड, राजेंद्र हॉस्पिटल के सामने शुरू किया गया है और इसका उद्देश्य क्षेत्रीय मरीजों को सुलभ और विश्वसनीय उपचार प्रदान करना है।

इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने सीकर में नये फर्टिलिटी क्लिनिक का किया शुभारंभ

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, सीकर एवं आर्य समाज के सदस्य स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विष्णु कांता राठी मेमोरियल कैंसर एवं मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीकर के सीनियर सर्जन एंड डायरेक्टर डॉ. जी. एल. राठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीकर डॉ. अशोक कुमार महारिया, सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ एंड डायरेक्टर रुचिका नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर, सीकर डॉ. शारदा मेहला और सामाजिक कार्यकर्ता एवं उपाध्यक्ष, गोपीनाथ गोशाला, सीकर राजेंद्र खंडेलवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ, वैशाली नगर एंड ज़ोनल क्लिनिकल हेड (वेस्ट ज़ोन) डॉ. तनु बत्रा, सेंटर हेड इन्दिरा आईवीएफ, सीकर डॉ. वर्षा शर्मा भी उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद, सीकर एवं आर्य समाज के सदस्य स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि फर्टिलिटी केयर की पहुंच भौगोलिक सीमाओं से बाधित नहीं होनी चाहिए। अब तक इस क्षेत्र के कई दम्पतियों को उपचार के लिए दूर-दराज़ की यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे मानसिक और आर्थिक बोझ बढ़ता था। इन्दिरा आईवीएफ द्वारा यहां पर क्लिनिक आरम्भ करने से स्थानीय लोगों को एडवांस केयर उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें समय पर जांच व उपचार की सुविधा मिल सकेगी।

डॉ. जी. एल. राठी ने कहा कि फर्टिलिटी देखभाल की आवश्यकता बढ़ रही है, लेकिन जागरूकता की कमी और उपचार सुविधाओं के अभाव में लोग पहला कदम बढ़ाने में हिचकिचाते हैं। यह क्लिनिक अधिक से अधिक दम्पतियों को समय पर मार्गदर्शन और सही सहायता प्रदान करेगा।

इन्दिरा आईवीएफ के एमडी नितिज मुर्डिया ने कहा कि हमारा हर विस्तार इस विश्वास से प्रेरित होता है कि क्वालिटी फर्टिलिटी केयर सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए। सीकर में इस क्लिनिक को शुरू करके इन्दिरा आईवीएफ एक महत्वपूर्ण दूरी को समाप्त कर रहा है और यह यह सुनिश्चित कर रहा है कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के माता-पिता बनने की इच्छा रखने वाले दम्पतियें को बिना दूर की यात्रा किये उचित फर्टिलिटी उपचार मिल सके। यह पहल फर्टिलिटी केयर में विश्वास और भरोसा बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।

इन्दिरा आईवीएफ, वैशाली नगर सेंटर हेड एवं ज़ोनल क्लिनिकल हेड (वेस्ट ज़ोन) डॉ. तनु बत्रा ने कहा कि सबसे प्रमुख समस्या यह है कि कई दम्पती उपचार अपनाने में देरी करते हैं क्योंकि उनके आसपास कोई फर्टिलिटी क्लिनिक नहीं होता। सीकर में इस नए सेंटर के साथ मरीज बिना किसी देरी के विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे, सही समय पर उचित केयर प्राप्त कर सकेंगे और सफलता प्राप्त करने की संभावनाओं को बेहतर बना सकेंगे।

सेंटर हेड इन्दिरा आईवीएफ, सीकर डॉ. वर्षा शर्मा ने कहा कि सीकर और आसपास के क्षेत्रों में फर्टिलिटी सेवाओं की मांग बढ़ रही है। यह क्लिनिक उस मांग को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। हमारा ध्यान चिकित्सा विशेषज्ञता को व्यक्तिगत केयर के साथ जोड़ने पर है ताकि हर स्टेज में दम्पतियां को पूरी सहायता मिल सके। यह क्लिनिक उन्हें उनके घर के पास ही निरंतर और विश्वसनीय उपचार की सुविधा प्रदान करेगा।

इन्दिरा आईवीएफ राजस्थान में फर्टिलिटी उपचार की बढ़ती आवश्यकता को समझता है, और इसी मांग को पूरा करने के लिए सीकर में नया क्लिनिक स्थापित किया गया है। यह क्लिनिक एक अनुभवी टीम द्वारा संचालित किया जाएगा, जो मरीजों की देखभाल और सकारात्मक परिणामों पर केंद्रित है। देशभर में क्लिनिक नेटवर्क का हिस्सा बनकर यह सेंटर इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में रिप्रोडक्टिव केयर की सुलभता को नया आयाम देगा। समय पर जांच और उपचार सुनिश्चित करने और फर्टिलिटी हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

Related Posts

पीपुल्स फोरम ऑफ इंडिया ने नए सचिवों की जिम्मेदारियाँ तत्काल प्रभाव से सौंपीं
  • adminadmin
  • September 15, 2025

एनआरआई कल्याण, मानवाधिकार, और खेल एवं संस्कृति के क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से नए सचिवों की नियुक्ति नई दिल्ली: पीपुल्स फोरम ऑफ इंडिया (PFI) ने, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. मनीमिज़ियन…

Continue reading
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून की कुछ धाराओं पर लगाई रोक, संसद के अधिकार को दी मान्यता
  • adminadmin
  • September 15, 2025

न्यायालय का संतुलित फैसला — अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा और सुधारों को आगे बढ़ाने दोनों पर दिया जोर नई दिल्ली, 15 सितंबर 2025: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वक्फ (संशोधन)…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

पीपुल्स फोरम ऑफ इंडिया ने नए सचिवों की जिम्मेदारियाँ तत्काल प्रभाव से सौंपीं

  • By admin
  • September 15, 2025
  • 49 views
पीपुल्स फोरम ऑफ इंडिया ने नए सचिवों की जिम्मेदारियाँ तत्काल प्रभाव से सौंपीं

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून की कुछ धाराओं पर लगाई रोक, संसद के अधिकार को दी मान्यता

  • By admin
  • September 15, 2025
  • 25 views
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून की कुछ धाराओं पर लगाई रोक, संसद के अधिकार को दी मान्यता

कश्मीर से दिल्ली के लिए पार्सल कार्गो ट्रेन की शुरुआत

  • By admin
  • September 15, 2025
  • 29 views
कश्मीर से दिल्ली के लिए पार्सल कार्गो ट्रेन की शुरुआत

एमईआरआई कॉलेज में दिल्ली पुलिस द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

  • By admin
  • September 14, 2025
  • 24 views
एमईआरआई कॉलेज में दिल्ली पुलिस द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

3rd दिल्ली राज्य पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 2025 का सफल समापन, रिकॉर्ड भागीदारी दर्ज

  • By admin
  • September 14, 2025
  • 25 views
3rd दिल्ली राज्य पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 2025 का सफल समापन, रिकॉर्ड भागीदारी दर्ज

बौद्धिक संपदा का टोकनाइजेशन – नवप्रवर्तन का नया रास्ता

  • By admin
  • September 13, 2025
  • 38 views
बौद्धिक संपदा का टोकनाइजेशन –  नवप्रवर्तन का नया रास्ता