
त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला, देशभर से चलेगी 150 स्पेशल ट्रेनें; दक्षिण मध्य रेलवे सबसे आगे
29 अगस्त 2025, नई दिल्ली
त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने विशेष तैयारियां की हैं। देशभर में यात्रियों की सुविधा के लिए 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो कुल 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) पूरे करेंगी। इन ट्रेनों का संचालन 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक किया जाएगा।
रेलवे के मुताबिक, इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारों के समय यात्रियों को अपने प्रियजनों तक आसानी से पहुँचने और निर्बाध यात्रा का अनुभव दिलाना है। खासकर उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के बड़े शहरों से चलने वाली ये ट्रेनें महानगरों को छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों से बेहतर तरीके से जोड़ेंगी।
Zone wise ट्रेन संचालन
* दक्षिण मध्य रेलवे: सबसे अधिक 48 ट्रेनें, कुल 684 ट्रिप्स। संचालन मुख्यतः हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा से।
* पूर्व मध्य रेलवे: 14 ट्रेनें, कुल 588 ट्रिप्स। पटना, गया, दरभंगा और मुज़फ़्फ़रपुर से होकर गुजरेंगी।
* पूर्व रेलवे: 24 ट्रेनें, कुल 198 ट्रिप्स। कोलकाता, सियालदह और हावड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से।
* पश्चिम रेलवे: 24 ट्रेनें, कुल 204 ट्रिप्स। मुंबई, सूरत और वडोदरा से।
* दक्षिण रेलवे: 10 ट्रेनें, कुल 66 ट्रिप्स। चेन्नै, कोयंबत्तूर और मदुरै से।
इसके अलावा भुवनेश्वर, पुरी, सम्बलपुर, रांची, टाटानगर, प्रयागराज, कानपुर, बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे स्टेशनों से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
यात्रियों के लिए अहम जानकारी
स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी, रूट और ठहराव की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, IRCTC और नजदीकी रेलवे स्टेशनों से प्राप्त की जा सकती है। रेलवे ने यात्रियों से अग्रिम बुकिंग कराने और टिकट कन्फर्म कराने की अपील की है। साथ ही, सफर के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता के दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है।