खाद और अन्य सब्सिडी किसान के खाते में सीधे मिले-उपराष्ट्रपति

कृषि सिर्फ आर्थिक क्षेत्र नहीं, कृषि का उद्योग से भारी लगाव है -उपराष्ट्रपति

आज का भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा-उपराष्ट्रपति

आज भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था – उपराष्ट्रपति

भारत के प्रधानमंत्री का संकल्प एक लौह पुरुष की तरह है- उपराष्ट्रपति
कृषि आधारित उद्योग एवं NGo’s Agri-entrepreneurship को बढ़ावा दें – उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति ने नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश में ‘कृषि उद्योग समागम’ का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, 26 मई 2025

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज किसान को हर प्रकार की सहायता सीधा किसान के कहते में देने की बात का समर्थन करते हुए कहा “किसान की आमदनी में उत्थान आएगा जब हर सहायता किसान को सीधी मिलेगी। अमेरिका वो देश है जहां किसान परिवार की आय सामान्य परिवार की आय से ज़्यादा है, इसका एक आधार है कि किसान को सीधी सरकारी सहायता मिलती है। हमारे यहां खाद को लेकर बहुत बड़ी सब्सिडी है, अन्य भी बहुत बड़ी सब्सिडी हैं पर वो indirect है। यदि वो सब सीधी किसान को दी जाए तो मेरा आंकलन है एक आधार पर कि हर किसान को हर साल कम से कम 35,000 रुपए मिलेंगे। मैं मानकर चलता हूँ कि इंडियन काउंसिल एग्रीकल्चर रिसर्च इस पर ध्यान देगी, इस पर पूरी तरह से एक टिप्पणी का कागज निकालेगी ताकि किसान को ज़्यादा से ज़्यादा फायदा हो पाए…. .किसान को हर तरीके से सरकार मदद कर रही है – PM KISAN सम्मान निधि सीधा किसान के खाते में जाता है, पर अब आवश्यकता है कि बाकी सहायता जो किसान को मिल रही है, वो सीधी किसान के खाते में जाए, क्योंकि इससे किसान को बहुत बड़ा फायदा होगा।”

“आज मैं मन से ऐलान करना चाहता हूँ सभी के लिए कि कृषि सिर्फ आर्थिक क्षेत्र नहीं है। कृषि का उद्योग से भारी लगाव है और माननीय मुख्यमंत्री ने यह पहल की है। हमारी आधी आबादी कृषि पर आधारित है”, उन्होंने कहा।

नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश में ‘कृषि उद्योग समागम’ के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “आज का भारत ये मानता है कि…. हमारी सेनाओं के पराक्रम ने हर भारतीय का सर ऊंचा कर दिया है। हम शान से कहते हैं, हम भारतीय हैं, भारत बदल चुका है, भारत अब आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। जो 70 साल में नहीं हुआ, वो कठोर निर्णय भारत ये प्रधानमंत्री ने लिया और पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया और कहा खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा, ये बहुत बड़ा संदेश दिया है। जिनका सिंदूर उजड़ा उनकी लाज रखी है।”

ऑपरेशन सिन्दूर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “ आज पूरा देश राष्ट्र-भावना से ओत-प्रोत है, राष्ट्र को समर्पित है। आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहलगाम का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से लिया। उसका लोहा दुनिया ने माना है। विश्व के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि देश का प्रधानमंत्री बिहार से विश्व को एक संदेश देता है, जिन्होंने सिंदूर मिटाया है, उनको धरती पर रहने का अधिकार नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसकर बहावलपुर, मुरिदके -जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर क्या सटीक बमबारी हुई, नष्ट कर दिया। कोई प्रमाण नहीं मांग रहा है, कोई नहीं मांग रहा है, कारण जब कॉफ़िन ले जाए जा रहे थे, उनकी फौज खड़ी थी, उनके नेता खड़े थे, आतंकवादी खड़े थे। भारत को प्रमाण की आवश्यकता नहीं। जिनको चोट लगी है, उन्होंने यह प्रमाण विश्व के सामने दे दिया। भारत के प्रधानमंत्री का संकल्प एक लौह पुरुष की तरह है। अब हर-व्यक्ति राष्ट्र-भावना से, राष्ट्रहित से ओत-प्रोत है।”

गत दशक की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए श्री धनखड़ ने कहा, “ पिछले दशक में भारत ने बड़ी आर्थिक उछाल लगाई, हम बहुत कमज़ोर स्थिति में थे, दुनिया में, पर एक बड़ी खुशखबरी है — आज भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बना है। हमने किनको पीछे छोड़ा? हमने France को छोड़ दिया, England को छोड़ दिया, Japan को छोड़ दिया। किसकी बारी है? Germany की — और बहुत ही जल्दी भारत दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनने वाला है। आप पूरे देश में देख रहे हो कि ढांचा किस तरह से बढ़ रहा है।”

 

Agri-entrepreneurship को बढ़ावा देने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा, “किसानों को कृषि क्षेत्र में उद्यमियों के रूप में उभरना चाहिए। हमारे किसानों को उद्यमिता को परिभाषित करना चाहिए। मैं उन्हें “एग्रीप्रेन्योर” कहता हूँ — हमें देश में लाखों एग्रीप्रेन्योर की आवश्यकता है, जो कृषि उत्पादों के विपणन, कृषि उत्पादों में मूल्य संवर्धन, और दुग्ध उत्पादन, सब्ज़ी एवं फल क्षेत्र में नेतृत्व करें। और यह खुशी की बात है कि आज के दिन समाज किसान के साथ जुड़ रहा है। देश में 730 कृषि विज्ञान केंद्र हैं और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की अनेक संस्थाएं हैं — ये सभी अब सजग और जागरूक हो गई हैं। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जिस दिशा में मैंने मुंबई में ध्यान आकर्षित किया था, वह आज ज़मीनी हकीकत बन चुकी है….उद्योगों को भी [चाहिए]…. वे कृषि उत्पाद से काम करते हैं, फैक्ट्रियां चलाते हैं। यह बहुत अच्छा रहेगा कि कृषि आधारित उद्योग, सांसद, विधायक और प्रमुख NGOs किसान गाँव को गोद लें, उस गाँव की काया पलट का संकल्प लें। उसमें Agri-entrepreneurs, Agripreneurs, किसान उद्यमी का बढ़ावा दें। यह उनके लिए भी ठीक रहेगा, क्योंकि उनकी आर्थिक संपन्नता का आधार किसान है, तो किसान की उसमे भागीदारी स्वाभाविक है।”

मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा पशु धन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उठाये गए कदमों की सराहना करते हुए श्री धनखड़ ने कहा, “जो कदम मुख्यमंत्री ने उठाए हैं, खासतौर से डेयरी के मामले में, पशुधन के मामले में, सब्ज़ी के मामले में, फलों के मामले में — हमें तो विश्व का नेतृत्व करना चाहिए। वो दिन दूर नहीं है कि किसान के यहाँ सिर्फ दूध तक मामला सीमित नहीं रहेगा, दही तक नहीं रहेगा, छाछ तक नहीं रहेगा, आइसक्रीम तक नहीं रहेगा, रसगुल्ले तक नहीं रहेगा — नई तकनीकी आएगी और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि भारत का किसान राष्ट्रभक्ति में कभी कमी नहीं करता। भारत का किसान सब कष्ट सहन करके, विपरीत परिस्थितियों में — कई बार वो इंद्रदेवता की देरी से भी हो जाती है — किसान हिम्मत नहीं हारता। किसान को यदि अगर प्रेरित किया जाएगा कि किसान उद्योग में पड़े, किसान व्यापार में आए, तो देश की अर्थव्यवस्था और विकसित भारत का जो लक्ष्य है, वो 2047 से पहले हासिल हो पाएगा।”

  • Related Posts

    “लोकतंत्र की पवित्रता खतरे में”: डॉ. के.ए. पॉल ने ईवीएम पर सवाल उठाए, बैलेट पेपर की माँग की

    सेलिब्रिटीज़ द्वारा प्रमोट किए जा रहे अवैध बेटिंग ऐप्स के खिलाफ न्यायिक हस्तक्षेप की माँग नई दिल्ली: आज आंध्र प्रदेश भवन, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. के.ए.…

    Continue reading
    दरभंगा शहरी में लोकतंत्र पर संकट: जन सुराज पार्टी का आरोप – प्रशासनिक मिलीभगत से बिगड़ा चुनावी माहौल

    पूर्व डीजीपी आर.के. मिश्रा ने थाने में किया शांतिपूर्ण विरोध, निष्पक्षता पर उठाए सवाल दरभंगा, 6 नवम्बर 2025 83-दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    “लोकतंत्र की पवित्रता खतरे में”: डॉ. के.ए. पॉल ने ईवीएम पर सवाल उठाए, बैलेट पेपर की माँग की

    • By admin
    • November 6, 2025
    • 20 views
    “लोकतंत्र की पवित्रता खतरे में”: डॉ. के.ए. पॉल ने ईवीएम पर सवाल उठाए, बैलेट पेपर की माँग की

    दरभंगा शहरी में लोकतंत्र पर संकट: जन सुराज पार्टी का आरोप – प्रशासनिक मिलीभगत से बिगड़ा चुनावी माहौल

    • By admin
    • November 6, 2025
    • 17 views
    दरभंगा शहरी में लोकतंत्र पर संकट: जन सुराज पार्टी का आरोप – प्रशासनिक मिलीभगत से बिगड़ा चुनावी माहौल

    वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा का द्वारका में भव्य स्वागत, कात्यायनी सोसाइटी में गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे

    • By admin
    • November 5, 2025
    • 36 views
    वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा का द्वारका में भव्य स्वागत, कात्यायनी सोसाइटी में गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे

    विदेशी प्लेटफ़ॉर्म्स भारतीय निवेशकों से 1% टीडीएस बचाकर बना रहे हैं “छाया बाजार”

    • By admin
    • November 4, 2025
    • 27 views
    विदेशी प्लेटफ़ॉर्म्स भारतीय निवेशकों से 1% टीडीएस बचाकर बना रहे हैं “छाया बाजार”

    भारतीय कृषि को नई दिशा देने वाला सेफ रॉक मिनरल्स—मिट्टी की उर्वरता बढ़ाए, उर्वरक पर निर्भरता घटाए

    • By admin
    • November 4, 2025
    • 33 views
    भारतीय कृषि को नई दिशा देने वाला सेफ रॉक मिनरल्स—मिट्टी की उर्वरता बढ़ाए, उर्वरक पर निर्भरता घटाए

    डॉ. सूरज मंडल ने क्लब में हुई घटना पर लोकसभा अध्यक्ष से जांच कराने का आग्रह किया

    • By admin
    • November 3, 2025
    • 42 views
    डॉ. सूरज मंडल ने क्लब में हुई घटना पर लोकसभा अध्यक्ष से जांच कराने का आग्रह किया