
दिल्ली में किडनैपिंग की कोशिश से बचे; पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल सुरक्षा और जांच की अपील
नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025:
ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप्स के गठजोड़ के खिलाफ भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट में एक ऐतिहासिक कानूनी जीत हासिल करने के ठीक एक दिन बाद, अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी और प्रजाशांति पार्टी के अध्यक्ष डॉ. के.ए. पॉल पर दिल्ली के मध्य क्षेत्र में एक सुनियोजित अपहरण प्रयास हुआ।
यह घटना 2 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे से 4:40 बजे के बीच कनॉट प्लेस स्थित द पार्क होटल के बाहर घटी। जब डॉ. पॉल होटल से बाहर निकले, तो दो अज्ञात व्यक्ति और एक ऑटो चालक ने उनका पीछा किया। एक व्यक्ति ने उन्हें गलत दिशा में जा रहे ऑटो में बैठाने की कोशिश की। जब डॉ. पॉल ने मना किया और आगे बढ़ने लगे, तो उस समूह ने उनका रास्ता रोक लिया। डॉ. पॉल ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया और आरोपियों व ऑटो (पंजीकरण संख्या: DL1RP 2902) की तस्वीरें कैद कीं।
डॉ. पॉल ने इस संबंध में कनॉट प्लेस थाने में एसएचओ श्री मलिक और जांच अधिकारी श्री शर्मा को विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें वीडियो और फोटो साक्ष्य भी सौंपे हैं। उनका मानना है कि यह हमला पूरी तरह सुनियोजित था और उनका डराने व नुकसान पहुंचाने का प्रयास था, जिसे उन्होंने दायर की गई जनहित याचिका (PIL) के चलते अंजाम दिया गया।
1 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने डॉ. पॉल की PIL पर सुनवाई की थी, जिसमें Dream11, Mobile Premier League (MPL), और A23 Games जैसी सट्टेबाजी ऐप्स की वैधता को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने इस पर 29 राज्यों और ईडी, आरबीआई और ट्राई समेत केंद्र की कई एजेंसियों को नोटिस जारी किया।
डॉ. पॉल ने कहा, “मेरी जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई के बाद हुआ यह हमला, उन लोगों की सीधी चेतावनी है जो सच के सामने आने से डरते हैं। मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से अपील करता हूं कि इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखें और मुझे तुरंत सुरक्षा प्रदान करें।”
डॉ. पॉल ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाली एजेंसियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है और मांग की है कि इस गंभीर मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दी जाए।