मीडिया, जनसंपर्क और उद्योग जगत में उत्कृष्टता के प्रतीक बने बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड्स 2025
नई दिल्ली, 31 जुलाई, 2025
पत्रकार संगठनों के साझा मंच के रूप में गठित राष्ट्रीय संस्था मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड्स एंड सेमिनार 2025 का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर मीडिया, जनसंपर्क, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट, कॉर्पोरेट गवर्नेंस सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पेशेवरों और संस्थानों को सम्मानित किया गया।
बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड्स 2025 के अंतर्गत उन व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित किया गया जिनके कार्य अपने-अपने क्षेत्र में नई मिसाल बन चुके हैं। सम्मान प्राप्त करने वालों में कैमरा तकनीक के क्षेत्र में योगदान के लिए श्री प्रेम मिश्रा (प्रेम वीडियो), न्यू मीडिया श्रेणी में श्री नीशांत वत्स (पब्लिक एशिया), स्वास्थ्य एवं वेलनेस क्षेत्र में डॉ. नितिन वर्मा (सेंट्रल ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, भोपाल) शामिल रहे।

जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए श्री मनोज शर्मा को, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में श्री मनीष बाजपेई (डीडी न्यूज़) को, बाह्य विज्ञापन में श्री राज सिंह कश्यप (राजू पब्लिसिटी) को और जीवन बीमा क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए LIC of India को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में श्री प्रदीप डबास, वैश्विक समाचार प्रस्तुति के लिए अमेरिका से श्रीमती उर्वशी गौर, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में श्री संग्राम सिंह (जीवा फिल्म प्रोडक्शन), हिंदी समाचार गुणवत्ता में श्री अतुल अग्रवाल (एडिटर-इन-चीफ, हिंदी खबर), न्यूज चैनल डिस्ट्रीब्यूशन में श्री शिवशंकर, पत्रकारिता में श्री अशुतोष परशुराम पंड्या (एडिटर-इन-चीफ, G18 न्यूज़) और रियल एस्टेट क्षेत्र में श्री शिवम यादव (डायरेक्टर, कीमार्क रियल्टी, भोपाल) को भी सम्मानित किया गया। भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड, कोरबा को कॉर्पोरेट गवर्नेंस में सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों के लिए सम्मान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे और पुरस्कार वितरण समारोह का हिस्सा बने। इनमें श्री मनोज लाल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, NSIC), श्री मधुकर राजेश (ACP, दिल्ली पुलिस), श्री ओम प्रकाश (पूर्व जनसंपर्क महाप्रबंधक, PFC), श्री गौतम लेहरी (अध्यक्ष, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया), श्री जोगेन्दर सोलंकी (अध्यक्ष, दिल्ली चैप्टर, MFI) और श्री अरुण शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया) शामिल रहे।
सेमिनार के दौरान कई विचारोत्तेजक सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें वक्ताओं ने मीडिया की बदलती भूमिका, नैतिक आचरण की अनिवार्यता और विभिन्न उद्योगों के सहयोग से बनने वाले व्यावसायिक मानकों पर चर्चा की। प्रमुख वक्ताओं में श्री मनीष बाजपेई (डीडी न्यूज़), वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय गंभीर, वरिष्ठ सर्जन डॉ. अंजू गंभीर, श्री अतुल अग्रवाल, श्री गौतम लेहरी, श्री मनोज लाल और श्री जोगेन्दर सोलंकी प्रमुख रहे।
इस अवसर पर मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा,
“बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड्स केवल एक सम्मान कार्यक्रम नहीं है, यह समर्पण, नवाचार और नैतिक व्यावसायिकता को सम्मान देने का एक साझा मंच है। एमएफआई भविष्य में भी इसी तरह मीडिया और संबद्ध क्षेत्रों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।”
सम्मानित श्री मनोज शर्मा, वरिष्ठ पीआर प्रोफेशनल एवं PR गुरु के संस्थापक ने कहा,
“MFI द्वारा मिला यह सम्मान मेरे लिए गर्व का विषय है। यह न सिर्फ मेरी मेहनत को पहचान देता है, बल्कि देश में जनसंपर्क की बढ़ती भूमिका और उसकी महत्ता को भी रेखांकित करता है।”





