
नई दिल्ली 04 अप्रैल 2025
उत्तर प्रदेश के माननीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रानिक्स मन्त्री, श्री सुनील कुमार शर्मा ने प्रगति मैदान नई दिल्ली में स्टार्टअप महाकुम्भ 2025 में उत्तर प्रदेश के मण्डप का उद्घाटन किया तथा नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता को दोहराया। मण्डप में उत्तर प्रदेश के जीवन्त स्टार्टअप ईकोसिस्टम को प्रदर्शित किया गया है जिसमें राज्य के स्टार्टअप्स द्वारा विकसित अभूतपूर्व अवधारणाओं और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को रेखांकित किया गया है।
अपने दौरे के दौरान माननीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के 25 स्टार्टअप्स से वार्ता की और उनकी उद्यमशीलता की यात्रा, नवाचारों और चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ाने में उनके प्रयास की सराहना की और एक समृद्ध स्टार्टअप संस्कृति को सक्षम बनाने के कार्य में सरकार द्वारा समर्थन की पुष्टि की। माननीय मंत्री ने इन स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल करने में उनकी मदद के लिए निरन्तर मार्गदर्शन, वित्तपोषण के अवसरों और सहयोग की महत्ता पर बल दिया।

स्टार्टटप महाकुम्भ 2025 में अपने कार्यक्रमों के तहत मा. मंत्री द्वारा कोरिया इन्स्टीट्यूट ऑफ स्टार्टअप एण्ड इन्टरप्रेन्योरशिप डेवलपमेण्ट (दक्षिण कोरिया), शारजाह रिसर्च टेक्नोलॉजी एण्ड इनोवेशन पार्क-एसआरटीआईपी, शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात) तथा चूज पेरिस रीजन, पेरिस (फ्रान्स) के अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमण्डलों के साथ बैठकें भी की गईं। कोरियाई प्रतिनिधिमण्डल के साथ चर्चा में स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करने के लिए अंतर देशीय सहयोग को बढ़ावा देने, ज्ञान के आदान-प्रदान और व्यापारिक विस्तार के अवसर प्रदान करने के तौर-तरीकों की खोज करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया। शारजाह के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में एसआरटीआईपी मॉडल और स्टार्टअप परिदृश्य पर इसके प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा महिला उद्यमियों के प्रशिक्षण के लिए सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमण्डल ने माननीय मंत्री को आगे सहयोग के लिए शारजाह आने का निमंत्रण भी दिया। फ्रेन्च प्रतिनिधिमण्डल के साथ उनकी बैठक अन्तराष्ट्रीय मंच पर उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप्स को सहयोग और समर्थन के लिए वैश्विक साझेदारी बढ़ाने पर केन्द्रित थी।
इस कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि उत्तर प्रदेश में स्टार्ट-इन-यूपी पहल कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु नोडल संस्था – यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड तथा इन्डस इन्टरप्रेन्योर्स-लखनऊ चैप्टर (टीआईई, लखनऊ) के बीच समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित होना था। इस सामरिक सहयोग का उद्देश्य सम्पूर्ण प्रदेश में स्टार्टअप्स के लिए लाभ पहुँचाने वाले कार्यक्रमों के आयोजन और प्रचार में संयुक्त रूप से काम करके उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप ईकोसिस्टम को सुदृढ़ता प्रदान किया जाना है। समझौता-ज्ञापन यह भी सुनिश्चित करेगा कि स्टार्ट-इन-यूपी से जुड़े स्टार्टअप्स को टीआईई, लखनऊ के व्यापक संसाधनों, नेटवर्किंग कार्यक्रमों तथा व्यावसायिक अवसरों तक पहुँच प्राप्त हो।
इस कार्यक्रम में बोलते हुए, श्री सुनील कुमार शर्मा ने वैश्विक सहयोग को सुविधाजनक बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और एक सक्षम कारोबारी माहौल प्रदान करके राज्य को एक अग्रणी स्टार्टअप हब के रूप में प्रतिष्ठित करने के उत्तर प्रदेश सरकार की परिकल्पना को दोहराया। उन्होंने आर्थिक विकास और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने में सामरिक साझेदारी के महत्व पर बल दिया। राज्य सरकार स्टार्टअप्स और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्तर प्रदेश भारत की स्टार्टअप क्रान्ति में सबसे आगे रहे।