
रविवार, 30 मार्च 2025 को पूर्व तट रेलवे (ईस्ट कोस्ट रेलवे) के खुर्दा रोड मंडल के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में बेंगलुरु-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे नेरगुंडी स्टेशन के पास सुबह लगभग 11:54 बजे पटरी से उतर गए। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आया। खुर्दा रोड के मंडल रेल प्रबंधक (DRM), पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक (GM/ECoR) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और चिकित्सा सहायता ट्रेनें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।
फंसे हुए यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है, जिससे वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, और आगे के अपडेट जल्द ही साझा किए जाएंगे।
यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर:
- भुवनेश्वर: 8455885999
- कटक: 8991124238