
Train Hijack : बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और 400 यात्रियों को बंधक बना लिया है। विद्रोहियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन पर हमला किया गया, तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे। इस घटना से पाकिस्तान सरकार और सेना में हड़कंप मच गया है।
पाकिस्तानी सेना पर हमला, जवानों की मौत
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन की सुरक्षा में तैनात छह सैनिक बलूच विद्रोहियों की गोलीबारी में मारे गए हैं। बीएलए ने इसे “ऑपरेशन फतेह” नाम दिया है और इसे मजीद ब्रिगेड और एसटीओएस यूनिट द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
डॉन अखबार के अनुसार, यह घटना मंगलवार को बलूचिस्तान में तब हुई जब पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच हमला किया गया। गोलीबारी की सूचना मिलते ही सेना को अलर्ट कर दिया गया। रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे, जबकि बीएलए का दावा है कि उन्होंने पूरी ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया है।
सुरंग में हाईजैक, यात्रियों से संपर्क टूटा
पाकिस्तान रेलवे के अनुसार, जब ट्रेन सुरंग संख्या 8 से गुजर रही थी, तब हथियारबंद विद्रोहियों ने उसे रोक लिया। यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालात को देखते हुए अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, और सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि यह इलाका चट्टानी और दुर्गम होने के कारण सेना को पहुंचने में दिक्कत हो रही है। रेलवे ने बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त ट्रेनें भेजी हैं, लेकिन हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें :-