
एनएचएलएमएल और आईडब्ल्यूएआई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
दिल्ली, 11 मार्च 2025 – वाराणसी में एक अत्याधुनिक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल उपस्थित रहे।
आर्थिक विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
करीब 150 एकड़ में बनने वाला यह लॉजिस्टिक्स पार्क उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा और देश के रसद क्षेत्र को और सुदृढ़ करेगा। पार्क को एनएच7 से 650 मीटर लंबे संपर्क मार्ग के जरिए जोड़ा जाएगा और यह एनएच7-एनएच2 जंक्शन से मात्र 1.5 किमी की दूरी पर स्थित होगा।
रेल, सड़क और जल मार्ग से सीधा जुड़ाव
इस एमएमएलपी को ज्योनाथपुर रेलवे स्टेशन और राष्ट्रीय जलमार्ग-1 से जोड़ने के लिए 5.1 किमी लंबी रेलवे लाइन प्रस्तावित है, जिससे यह पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारे (ईडीएफसी) से सीधा जुड़ सकेगा। साथ ही, यह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मात्र 30 किमी की दूरी पर स्थित होगा।
व्यापार और रसद क्षेत्र को नई गति
यह परियोजना भारत के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को नई दिशा देने के साथ-साथ वैश्विक व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में देश की स्थिति को और मजबूत करेगी। इससे व्यापार संचालन में दक्षता बढ़ेगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
ये भी पढ़ें :-