
नई दिल्ली
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया है। भारत और न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद टीम की टूर्नामेंट से विदाई तय हो गई है। लेकिन हार से ज्यादा चर्चा पाकिस्तानी मीडिया के अजीबोगरीब दावे की हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पाकिस्तानी पैनलिस्ट्स का कहना है कि भारत ने मैच क्रिकेट से नहीं, बल्कि ‘काले जादू’ से जीता है। उनके मुताबिक, भारत ने दुबई स्टेडियम में 22 पंडित बुलाए थे, जो पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों पर ‘जादू टोना’ कर रहे थे – हर खिलाड़ी के लिए दो पंडित!
इतना ही नहीं, पैनलिस्ट्स का दावा है कि यही वजह है कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं आई, क्योंकि वहां उसे ‘पंडितों’ को लाने की इजाजत नहीं मिलती! इस थ्योरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और भारतीय फैंस जमकर मजे ले रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे। सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिज़वान (46) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। कुलदीप यादव (3/40) और हार्दिक पांड्या (2/31) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधकर रखा । भारत ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया है और पाकिस्तान की टूर्नामेंट में बची-खुची उम्मीदों को भी खत्म कर दिया है।
पाकिस्तान का सफर खत्म
न्यूजीलैंड के बांग्लादेश को हराते ही पाकिस्तान की टूर्नामेंट से विदाई तय हो गई है। इसी के साथ वह तीसरा मेजबान देश बन गया है, जो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है। इससे पहले भारत (2006) और दक्षिण अफ्रीका (2009) के साथ भी ऐसा हो चुका है।
अब पाकिस्तान को 29 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ ‘औपचारिक’ मैच खेलना है, जिसका टूर्नामेंट के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर, भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ने वाला है, जहां उसे सेमीफाइनल की राह मजबूत करनी है।