
पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में 10 हज़ार खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था, राज्य सरकार ने अपने स्तर पर की संपूर्ण तैयारी
पटना, 15 मई — बिहार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की सफल मेजबानी कर राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अपनी एक नई पहचान स्थापित की है। 4 से 15 मई तक आयोजित इस भव्य आयोजन में देशभर से आए 10 हज़ार से अधिक खिलाड़ियों और सहयोग कर्मियों के लिए आवास, भोजन, यातायात और सुरक्षा के बेहतरीन इंतज़ाम किए गए। पटना, नालंदा (राजगीर), गया, भागलपुर और बेगूसराय में 28 खेल विधाओं के आयोजन के लिए विशेष तैयारियाँ की गईं।
राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं जैसे एसी युक्त इंडोर कोर्ट, 30 मीटर लंबा स्वीमिंग पूल, जर्मन हैंगर युक्त मैदान, और उच्च गुणवत्ता वाला जॉगिंग ट्रैक तैयार कराया। खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए संतुलित आहार की व्यवस्था की गई। सुरक्षा के लिए 170 कर्मियों की टीम और चौबीसों घंटे पुलिस बल की तैनाती रही।
इस आयोजन की सफलता का आधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खेलोन्मुखी नीति रही, जिसके तहत राज्य में अलग खेल विभाग की स्थापना, स्टेडियमों का निर्माण और “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना लागू की गई। इस योजना के तहत राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें : भारत-ब्राजील ने इथेनॉल अर्थव्यवस्था और सतत परिवहन में मजबूत साझेदारी बनाई
राज्य सरकार ने किसी बाहरी एजेंसी की मदद लिए बिना अपने संसाधनों से आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। आयोजन से पहले अधिकारियों की टीम ने तमिलनाडु और उत्तराखंड का अध्ययन दौरा कर तैयारियाँ कीं। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया ग्रुप्स के ज़रिए हर सूचना समय पर उपलब्ध कराई गई।