
जयपुर में भैरों सिंह शेखावत स्मृति पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर उपराष्ट्रपति ने भारत की सैन्य, कूटनीतिक और सांस्कृतिक शक्ति को रेखांकित किया
15 मई 2025, नई दिल्ली
भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत ने आतंकवाद पर सटीक प्रहार करते हुए वैश्विक मंच पर शांति की भावना को कायम रखते हुए एक नया मानदंड स्थापित किया है। जयपुर में भैरों सिंह शेखावत स्मृति पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद को सहन नहीं करेगा, क्योंकि यह केवल किसी एक देश का नहीं, बल्कि समूचे विश्व का विषय है।
उपराष्ट्रपति ने भारत की सैन्य और कूटनीतिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी ठिकानों पर सीमापार कर सटीक कार्रवाई की और दुनिया ने भारत की शक्ति को बिना प्रमाण मांगे स्वीकार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कूटनीतिक मोर्चे पर हुई सफलता और सिंधु जल संधि के पुनर्विचार जैसे ऐतिहासिक फैसलों को भी रेखांकित किया।
राजस्थान की वीर भूमि को नमन करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने पहली बार पोखरण में परमाणु परीक्षण के जरिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों की शक्ति को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल रही है और भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी ताकत बन चुका है।
यह भी पढ़ें : एनडीएमसी ने चल रहे श्रमदान – स्वच्छता अभियान के तहत बैक-लेन सफाई अभियान शुरू किया
अपने राजनीतिक जीवन के प्रेरणास्रोतों को याद करते हुए उपराष्ट्रपति ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत को एक “वटवृक्ष” की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि शेखावत जी की छाया में अनेक नेता पल्लवित हुए और उन्होंने राजनीति में पारदर्शिता की मिसाल कायम की — जैसे सांसदों से संपत्ति की घोषणा करवाना।
शेखावत जी के व्यवहार, नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों को याद करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज की राजनीति में उनके जैसे आदर्शों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने शेखावत जी की संवेदनशीलता और न्यायप्रियता को महसूस किया।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में नाम्या कपूर ने 25 मीटर पिस्टल महिला वर्ग में जीता स्वर्ण पदक